मैनपुरी (रिपोर्ट: गुलज़ार शकील) भोगांव। ठेकेदारो की मनमानी के चलते नगर के पडुआ रोड पर बनाई जा रही सडक पर काम बन्द होने से लोगो को भारी परेशानी का सामना करना पड रहा है विभाग द्वारा जगह जगह किये गये गढडो मे लोग गिरकर घायल हो रहंे है लोगो ने जिलाधिकारी से सडक का निर्माण जल्द पूरा करवाये जाने एंव ठेकेदार की बिरूद्ध कारवाही किये जाने की मांग की है। ज्ञात हो कि नगर के पडुआ रोड की सडक बर्षो से जीर्ण झीर्ण हालत में हो गया था बर्षो से लोग इस सडक का निर्माण कराये जाने की मांग कर रहे थे। एक माह पूर्व लोक निर्माण विभाग द्वारा इस सडक का निर्माण कार्य शुरू कराया गया था और सडक के दोनो तरफ विभाग द्वारा गढडे खोद दिये गयें थे लेकिन दस दिन पूर्व ही विभाग द्वारा सडक पर निर्माण कार्य बन्द कर दिया गया। अव हालत ये है कि लोग विभाग द्वारा खोदे गये गढडो मे गिरकर घायल हो रहे है आधी अधूरी पडी सडक पर उडती धूल से लोगो को भारी परेशानी का सामना करना पड रहा है। नगर के कार्तिक, फल बिक्रंेता, उदयपाल सिंह, सुरेश
चन्द्र, आरिफ, बिजय कुमार, रोहित यादव, अमित यादव आदि ने जिलाधिकारी से सडक का निर्माण पुनः शुरू करवाये जाने की मांग की है।
अर्धनिर्मित सडक पर गिरकर लोग हो रहे घायल


