भोगांव। कोटा डीलर द्वारा पास मशीन पर अंगूठा लगवा लेने के बाद भी फ्री में मिलने वाला राशन वीते दो माह से नहीं दिये जाने का आरोप लगाते हुये
उपजिलाधिकारी के नाम एक ज्ञापन ग्रामीणों द्वारा नायब तहसीलदार के दिया गया है। नायब तहसीलदार ने पीड़ित ग्रामीणों को जांच कराये जाने का भरोसा दिया है ग्राम पंचायत मेरापुर गुजराती के लगभग पांच दजर्न से अधिक ग्रामीणों ने महिलाओं के साथ राशन डीलर के खिलाफ प्रदशर्न करने के वाद एसडीएम की
अनुपस्थिति में नायब तहसीलदार सोनम प्रकाश सिंह ज्ञापन दिया है। ज्ञापन में कहा गया है कि गांव का राशन डीलर कायम सिंह दबंग राशन डीलर है। वीते दो माह से प्रदेश सरकार द्वारा दिये जा रहे फ्री राशन को पास मशीन पर जबरन अंगूठी लगाये जाने के वाद भी वितरित नहीं कर रहा है। राशन देने की कहने अभद्रता करता है। महिलाओं से आये दिन राशन नही है कहकर दुकान से भगा देता है। गांव वालों ने डीलर पर काला बजारी करने का आरोप लगाते हुये मामले की जांच कराकर डीलर के विरूद्व कठोर कायर्वाही एवं राशन दिलाये जाने की मांग की है। नायब तहसीलदार ने गांव वालों को उनकी शिकायत की जांच आपूति र्कायार्लय से कराये जाने के साथ ही न्याय दिलाये जाने का भरेसा
दिया है ज्ञापन देने वालों में निशा देवी, राममूति,र् संत कुमार, विनोद कुमार, आलोक सिंह, रमेश चन्द्र, अचर्ना, राम शखी, बसंती देवी, निमर्ला देवी, ममता देवी, सुमन कुमारी, रामलखन, कालीचरन, गिरजा देवी, वृजराज सिंह, सेनापति मिठ्ठूलाल, सुशीला देवी, प्रीति देवी, विमला कुमारी, सुषांत कुमार, अंकित कुमार, योगेन्द्र कुमार, कुलदीप, जितेन्द्र, राजीव, बालमुकुंद आदि मौजूद रहे।
अंगूठा लगाने के बाद भी उपभोक्ताओं को नहीं मिल रहा है रसद – कोटेदार के खिलाफ आक्रोश


