अम्बेडकरनगर: टाण्डा तहसील परिक्षेत्र निवासी अमित यादव ने जहां लोक सेवा आयोग की आईपीएस परीक्षा उत्तीण किया है वहीं महामाया मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस की डिग्री प्राप्त करने वाली छात्रा डॉक्टर कोमल गुर्जर ने लोक सेवा आयोग की आईएएस की परीक्षा उत्तीण कर जनपद के सम्मान बढा दिया है।
टाण्डा तहसील व हंसवर थानाक्षेत्र के हरसम्हार निवासी अमित यादव वर्तमान में यूपीएससी परीक्षा पास कर रेलवे में आईआरएमएस ट्रैफिक पोस्ट पर कार्यरत हैं जिन्होंने अपनी मेहनत व काबिलियत का लोहा मनवाते हुए आईपीएस में अपना स्थान सुरक्षित कर लिया है।
दूसरी तरफ महामाया मेडिकल कॉलेज में खुशी का माहौल है क्योंकि महामाया मेडिकल कालेज में 2017 बैच की छात्रा कोमल गुर्जर पुत्री राम गोपाल निवासी जयपुर ने आईएएस में 590 रैंक पर अपना स्थान सुरक्षित किया जिससे महामाया मेडिकल कालेज में खुशी की लहर दौड़ गई। महामाया मेडिकल कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉक्टर आभास सिंह द्वारा डॉ कोमल गुर्जर से वार्ता कर बधाई एवं शुभकामनाएं दिया।
दूसरी तरफ हरसम्हार निवासी अमित यादव का आईपीएस में सेलेक्शन होने के बाद बधाइयां देने का सिलसिला बढ़ गया है। बताते चलेंकि हरसम्हार माफिया डॉन खान मुबारक का पैतृक गांव है और हरसम्हार को अपराधों के नाम से जाना जाता था लेकिन अमित यादव ने हरसम्हार गांव का ही नाम नहीं रौशन किया बल्कि हंसवर, टाण्डा व पूरे जनपद के सर बुलंद कर दिया है।