बलिया (रिपोर्ट: अखिलेश सैनी) भारत के अमर सपूत चंद्रशेखर आजाद के बलिदान दिवस पर रविवार को क्रांतिकारी स्मारक समिति उत्तर प्रदेश के तत्वाधान में अमर शहीद चंद्रशेखर आजाद चौराहा रसड़ा में एक कार्यक्रम कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई। सर्वप्रथम आजाद की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया गयाl इस अवसर पर कृष्णानंद पांडे ने अमर शहीद चंद्रशेखर आजाद को स्वतंत्रता का संग्राम का महानायक बताते हुए कहा कि आजाद एक अत्यंत ही साहसी- निर्भय एवं स्वाभिमानी क्रांतिकारी थे। सशस्त्र क्रांति के माध्यम से चंद्रशेखर आजाद ने भारत मां को आजाद कराने के लिए आजीवन संघर्ष करते रहे और कभी भी अंग्रेजी हुकूमत के सामने नहीं झुके। उनका जीवन दर्शन भारत के लिए प्रेरणादायक तथा अनुकरणीय हैl इस अवसर पर सियाराम यादव, दुर्गेश त्रिपाठी, सुरेश राम अमित राय, श्रीप्रकाश गुप्ता, अशोक गुप्ता डॉक्टर कपूर, प्रदीप सिंह पप्पू सूरज राम, आनंद श्याम पांडेय आदि मौजूद रहे।
अमर सपूत चंद्रशेखर आजाद को बलिदान दिवस पर दी गई श्रद्धांजलि


