मैनपुरी (रिपोर्ट: गुलज़ार शक़ील) बुधवार को मैनपुरी शहर में एसडीएम सदर, सीओ सिटी अमर बहादुर सिंह व ट्रैफिक निरीक्षक, कोतवाली निरीक्षक तथा नगर पालिका टीम के साथ वृहद स्तर पर नदी पुल से लेकर क्रिश्चियन तिराहा तक अतिक्रमण हटाने का कार्य किया
सीओ सिटी अमर बहादुर सिंह ने कहा कि भविष्य में इसी प्रकार का अतिक्रमण हटाओ अभियान चलता रहेगा। सभी व्यापारी बंधुओं, ठेलें, रेहड़ी वालों से से अनुरोध किया कि सड़क के किनारे पटरियों पर जितने भी अतिक्रमण हैं। उनको अपने आप हटा लें नहीं तो मजबूरन कानूनी कार्रवाई करनी पड़ेगी। शहर के किनारे अतिक्रमण होने से आमजन को काफी समस्या उठानी पड़ती है।
ट्राफिक में व्यवधान बर्दास्त नहीं, स्वयं हटा लें अतिक्रमण : अमर बहादुर


