WhatsApp Icon

अमन के सिपाहियों ने डीएम एसपी सहित आलाधिकारियों के साथ की महत्वपूर्ण बैठक

Sharing Is Caring:

अम्बेडकरनगर: टांडा तहसील परिक्षेत्र में सामाजिक तानाबाना को मज़बूत बनाने का काम कर रहे अमन के सिपाहियों ने जिलाधिकारी व पुलिस कप्तान सहित अन्य आला अधिकारियों के साथ महत्वपूर्ण बैठक किया और प्रशासन का सहयोग करते हुए आपसी सौहार्द को प्रबल बनाने का पूर्ण विश्वास दिलाया। जिलाधिकारी अविनाश सिंह द्वारा टांडा तहसील क्षेत्र विकास की नई गाथा लिखने का एक सुर में स्वागत किया गया।

वरिष्ठ समाजसेवी धर्मवीर सिंह बग्गा के आह्वान पर कलेक्ट्रेट सभागार पहुँचे सैकड़ों अमन के सिपाहियों ने असामाजिक तत्वों पर नकेल कसने की अपील किया।वरिष्ठ समाजसेवी धर्मवीर सिंह बग्गा ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि अमन के सिपाही प्रशासन के सहयोग में सदैव महत्वपूर्ण योगदान देते रहे हैं और आगे भी देते रहेंगे। श्री बग्गा ने विशेष रूप से टांडा नगर व बसखारी क्षेत्र में बढ़ती जाम की समस्या तथा एनएच 233 पर होने वाली दुर्घटनाओं पर ध्यान आकर्षित कराया। श्री बग्गा ने सोशल मीडिया पर गंदगी फैलाने वालों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की मांग किया।
समाजसेवी सैय्यद खलीक अशरफ ने नीर शरीफ के आस पास हुए अतिक्रमण पर चाबुक चलाने की मांग किया जिसे बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं को सुविधाएं फि जा सके।महाकालेश्वर शक्ति पीठ किछौछा के महंत दिनेश गिरी ने मलंग गेट से सलामी गेट तक के मार्ग को चौड़ीकरण करने का प्रस्ताव पेश किया।
बैठक के दौरान हेल्प प्वाइंट एनजीओ अध्यक्ष आलम खान ने टांडा नगर क्षेत्र में स्मैक की अवैध बिक्री पर शीघ्र पाबंदी लगाने तथा किशोरों में बढ़ते अपराध के लक्षणों पर अंकुश लगाने की मांग किया।
साहस फाउंडेशन अध्यक्ष सैय्यद फुरकान अहमद ने एनएच 233 पर पुन्थर में तालाब के सौंदर्यीकरण के जारी कार्य का स्वागत करते हुए जिलाधिकारी व उपजिलाधिकारी टांडा का धन्यवाद ज्ञापित किया तथा एनएच 233 पर प्रकाश लगवाने की अपील किया।
जिलाधिकारी अविनाश सिंह ने अमन के सिपाहियों का स्वागत करते हुए कहा कि आप लोगों पर क्षेत्र में शांति बनाए रखने में सहयोग करने की सबसे बड़ी जिम्मेदारी है। जिलाधिकारी ने सभी अधिकारियों से कार्यालयों से बाहर निकल कर क्षेत्र में दौरा करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि शासन की मंशानुसार बहन बेटियों महिलाओं पर गंदी नज़र रखने वालों को चिन्हित कराएं जिन पर कड़ी कार्यवाही की जाएगी। श्री अविनाश ने कानून व्यवस्था व शांति व्यवस्था को भंग करने वालों पर भी सख्त कार्यवाही का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि आगमी दिनों में लोकसभा चुनाव व कई महत्वपूर्ण पर्व हैं जिनके कारण धारा 144 लागू है जिसका कड़ाई से पालन कराया जाए। श्री अविनाश ने सख्त लहजे में कहा कि स्मैक बेचने व सप्लाई करने वालों का पता लगा कर अविलम्ब कड़ी कार्यवाही करें। उन्होंने अमन के सिपाहियों की मांग पर चाइना मंझा पर तत्काल रोक लगाकर क्षेत्र में बिक्री व भण्डार करने वालों पर छापेमारी करने का आदेश दिया।
पुलिस कप्तान डॉक्टर कौस्तुभ ने सभी थाना प्रभारियों से अमन के सिपाहियों का परिचय कराते हुए कहा कि अपने अपने क्षेत्रों में भ्रमण कर शांति व्यवस्था बहाल कराएं। श्री कौस्तुभ ने कड़े लहज़े में कहा कि कानून व्यवस्था से खिलावाड़ करने वालों पर तत्काल कड़ी कार्यवाही करें। उन्होंने कहा कि चेकिंग अभियान में तेज़ी लाते हुए जाम की समस्या से आम जनता को निजात दिलाएं। श्री कौस्तुभ ने कहा कि सड़क चौराहों के अलावा अब गलियों में भी पुलिस गश्त तेज़ किया जाएगा। उन्होंने कहा कि आमजनों को जहां पूर्ण सुरक्षा उपलब्ध कराई जाएगी वहीं मनबढ़ व आपराधिक क्षवि के लोगों पर शिकंजा भी कसा जाएगा। समाजसेवी दीप चन्द कन्नौजिया ने कहा कि टांडा नगर क्षेत्र में काफी कम आयु के लकड़े बैट्री रिक्शा चलाते हैं जिसके कारण नगर क्षेत्र में भीषण जाम लगता है जिससे आमजन को काफी दिक्कत होती है। बागबान संस्था अध्यक्ष विशु सलूजा ने नगर क्षेत्र में शमसान घाट की व्यवस्था कराने की मांग किया। रघुनाथ यादव ने महादेव घाट के सौन्दरीकरण कराने की मांग रखी।

बताते चलेंकि जिलाधिकारी अविनाश सिंह द्वारा टांडा नगर क्षेत्र की ऐतिहासिक हनुमानगढ़ी का सौंदर्यीकरण के साथ प्रसिद्ध दरगाह शहीद हारून रशीद बाबा की ऐतिहासिक बाउली (तालाब) के सौंदर्यीकरण का कार्य प्रगति पर है।अमन के सिपाहियों के साथ सम्पन्न हुई बैठक में जिलाधिलारी अविनाश सिंह, पुलिस कप्तान डॉक्टर कौस्तुभ, अपर जिलाधिकारी डॉक्टर सदानंद गुप्ता, अपर पुलिस अधीक्षक विशाल पांडेय, उपजिलाधिकारी टांडा सचिन यादव, सीओ सदर, जिला सूचना अधिकारी, सभी थाना प्रभारी, टांडा नगर पालिका के अधिकारी आदि मौजूद रहे।

अन्य खबर

जिला मुख्यालय पर गरजा बेरहम बुलडोजर, अतिक्रमण पर प्रशासन का कड़ा प्रहार, समाजसेवी का गंभीर आरोप

सत्ता की आड़ में रंगदारी का आरोप, वार्ड सभासद पति ने काम रुकवाया, 24 घंटे में हत्या कराने की धमकी का दावा

मनरेगा पर सरकार का हमला, कांग्रेस गांव-गांव करेगी निर्णायक संघर्ष: कृष्ण कुमार यादव

error: Content is protected !!

We use cookies for analytics and advertising. By continuing to use this site, you consent to our use of cookies.