मैनपुरी (रिपोर्ट: गुलज़ार शकील) भोगांव। थाना परिसर मे आयोजित बैठक में उपजिलाधिकारी ने मुस्लिम समाज के लोगों को निर्देशित करते हुये कहा कि अलविदा जुमा की नमाज़ एंव ईद की नमाज मस्जिदो एंव ईदगाह परिसर में ही अदा करे, पूर्व की भाति ही मुस्लिम समाज त्यौहार को शान्ति पूर्वक मनाये। गुरूवार को थाना कोतवाली मे आयोजित बैठक मे उपजिलाधिकारी राजनरायन त्रिपाठी ने कहा कि सभी लोग शासन के निर्देशो का पालन करे तथा अलविदा नमाज़ एंव ईद पर पुर्व की भाति शान्ति बनाये रखे। पुलिस क्षेत्राधिकारी ने कहा कि कानून व्यवस्था से खिलबाड किसी भी प्रकार से बर्दाश्त नही किया जायेगा। उन्होने कहा कि सभी को शासन के निर्देशो का पालन करना अत्यन्त आवश्यक है और पुलिस की भी जिम्मेदारी बनती है कि बह त्यौहारो को शान्ति पूर्वक सम्पन्न कराये। इस मौके पर जामा मस्जिद सदर मुहम्मद शकील उर्फ फूलमिंया, इमाम खालिद रजा नूरी, जग्गू उर्फ यासीन, अहमद अली, आरिफ अली, जलील, मुहम्मद नौशाद, मुहम्मद अली आदि मौजूद थे।
अलविदा व ईद की नमाज़ परिसर में ही अदा करें – एसडीएम


