WhatsApp Icon

घाघरा नदी में आत्महत्या करने कलवारी पुल पर पहुंचा कर्ज़ में डूबा युवक लेकिन अलीगंज पुलिस—

Sharing Is Caring:

अम्बेडकरनगर: अलीगंज पुलिस की तत्परता से टाण्डा कलवारी पुल से घाघरा नदी में कूदकर आत्महत्या का प्रयास करने वाले युवक की जान बच गई। पुलिस ने युवक को समझा बुझा कर परिजनों के हवाले कर दिया।


बताते चलेंकि जलालपुर थानाक्षेत्र निवासी कार्तिक रविकांत सोनकर ने अपने फेसबुक एकाउंट से स्वयं के कर्ज में डूबने की बात लिखते हुए कलवारी पुल पर जाकर आत्महत्या करने की बात लिखा जिसके बाद सामाजिक कार्यकर्ताओं में हड़कम्प मच गया। सोशल मीडिया की उक्त पोस्ट की जानकारी तत्काल अलीगंज थानाध्यक्ष राजीव श्रीवास्तव को दी गई। थानाध्यक्ष श्री राजीव ने सूचना पर त्वरित कार्यवाही करते हुए पुलिस टीम रवाना किया और कलवारी पुल पर मौजूद युवक दबोच लिया। थानाध्यक्ष श्री राजीव द्वारा आत्महत्या का प्रयास करने वाले युवक को समझाया तो उसने पुनरावृत्ति ना करने का वादा किया जिसके बाद युवक को उसके परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया।

फेसबुक पर आत्महत्या करने सम्बन्धित पोस्ट 

कार्तिक रविकांत सोनकर के पिता स्वर्गीय सीताराम सोनकर सीआरपीएफ अधिकारी थे जिन्होंने अपने जीवन काल में
ही मिततुपुर मार्ग पर दो दर्जन दुकानों का निर्माण भी कराया है तथा अन्य संपतियां भी बनाई थी लेकिन कार्तिक रविकांत द्वारा काफी कर्ज़ा लेने के कारण काफी परेशान रहता था जिसके कारण आत्महत्या करने की पोस्ट फेसबुक पर किया था।

अन्य खबर

सत्ता की आड़ में रंगदारी का आरोप, वार्ड सभासद पति ने काम रुकवाया, 24 घंटे में हत्या कराने की धमकी का दावा

मनरेगा पर सरकार का हमला, कांग्रेस गांव-गांव करेगी निर्णायक संघर्ष: कृष्ण कुमार यादव

शराब ठेके पर फायरिंग, सेल्समैन घायल, मचा हड़कंप

error: Content is protected !!

We use cookies for analytics and advertising. By continuing to use this site, you consent to our use of cookies.