अम्बेडकरनगर: अलीगंज पुलिस की तत्परता से टाण्डा कलवारी पुल से घाघरा नदी में कूदकर आत्महत्या का प्रयास करने वाले युवक की जान बच गई। पुलिस ने युवक को समझा बुझा कर परिजनों के हवाले कर दिया।
बताते चलेंकि जलालपुर थानाक्षेत्र निवासी कार्तिक रविकांत सोनकर ने अपने फेसबुक एकाउंट से स्वयं के कर्ज में डूबने की बात लिखते हुए कलवारी पुल पर जाकर आत्महत्या करने की बात लिखा जिसके बाद सामाजिक कार्यकर्ताओं में हड़कम्प मच गया।


कार्तिक रविकांत सोनकर के पिता स्वर्गीय सीताराम सोनकर सीआरपीएफ अधिकारी थे जिन्होंने अपने जीवन काल में
ही मिततुपुर मार्ग पर दो दर्जन दुकानों का निर्माण भी कराया है तथा अन्य संपतियां भी बनाई थी लेकिन कार्तिक रविकांत द्वारा काफी कर्ज़ा लेने के कारण काफी परेशान रहता था जिसके कारण आत्महत्या करने की पोस्ट फेसबुक पर किया था।