बलिया (रिपोर्ट: अखिलेश सैनी) गाजियाबाद में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव द्वारा पत्रकारों के सम्मान के साथ खिलवाड़ किये जाने पर भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ तहसील इकाई रसड़ा ने तीव्र आक्रोश व्यक्त करते हुए निन्दा प्रस्ताव पारित किया। अध्यक्ष मतलूब के नेतृत्व में शिवाला रोड स्थिति एक आवास पर संगठन की हुई बैठक में निन्दा प्रस्ताव पारित हुआ। अपने बयान में अध्यक्ष ने कहा कि कवरेज करने गये पत्रकारों द्वारा मोबाइल से फोटो खिचें जाने को लेकर श्री यादव द्वारा उन्हें छोटा दिखाने का प्रयास किया जाना एक राजनीतिक पार्टी के अध्यक्ष की गरिमा के विपरीत है। शायद उन्हें नहीं मालूम कि अगर ग्रामीण और कस्बाई क्षेत्र के ये छोटे पत्रकार नहीं होते तो जिन बड़े पत्रकारों की बात वो कर रहे थे उन्हें भी समाचार के लिए तरसना पड़ता। अगर मोबाइल से फोटो खिंचे जाने से इतना ही परहेज है तो उन्हें छोटे पत्रकारों को छायांकन और समाचार लेखन हेतु संसाधन देने का वादा अपने घोषणा पत्र शामिल कर लेना चाहिए। उन्होंने राजनैतिक दलों से आग्रह किया कि वे पत्रकारों के सम्मान से खिलवाड़ न करें। क्योंकि पत्रकार ही है जो कठिन परिस्थितियों में भी निस्वार्थ भाव से समाज में हो रही घटनाओं, भ्रष्टाचारों और सामाजिक कार्यों आदि का संकलन कर आमजन को पढ़ने और देखने हेतु अखबारों और न्यूज चैनलों को प्रेषित करता है। उनके द्वारा प्रेषित खबरों के प्रकाशन और प्रसारण के बाद ही लोगों को सामाजिक और समाज में घटने वाली अन्य समाचारों की जानकारी मिलती है। बैठक में शिवानन्द (वागले जी), गोपाल जी, सुरेश चन्द, विनोद शर्मा अखिलेश सैनी आदि शामिल रहे।
सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष द्वारा पत्रकारों के सम्मान के साथ खिलवाड़ करने से आक्रोश


