अम्बेडकरनगर: जनपद मुख्यालय अकबरपुरके सड़क के किनारे बेतरतीब खड़े वाहनों पर कोतवाली पुलिस ने ट्रैफिक पुलिस की मदद से बड़ा अभियान चलाते हुए कई वाहनों को सीज़ कर दिया तथा कई वाहनों पर भारी चालान कर दिया। उक्त कार्यवाही के लिए अकबरपुर कोतवाली निरीक्षक स्वयं सड़क पर उतरे जिससे हड़कम्प मच गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार अकबरपुर कोतवाली निरीक्षक श्रीनिवास पांडेय द्वारा नगरीय क्षेत्र में ट्राफिक व्यवस्था को सुचारू रूप से बहाल रखने के उद्देश्य से बेतरतीब खड़े वाहनों पर जमकर चाबुक चलाया। कोतवाली पुलिस द्वारा सड़क किनारे बेतरतीब खड़े आधा दर्जन से अधिक चार पहिया वाहनों को क्रेन की मदद से खींच कर कोतवाली परिसर में लाया गया।
कोतवाली पुलिस द्वारा डेढ़ दर्जन से अधिक वाहनों को सीज़ कर दिया गया तथा एक दर्जन से अधिक वाहनों पर भारी चालान किया गया। उक्त कार्यवाही के पीछे नगरीय क्षेत्र में जाम की समस्या से आम राहगीरों को निजात दिलाना बताया जा रहा है।
बहरहाल जनपद मुख्यालय पर लगातार जाम की गंभीर समस्या बनी रहती है जिसमें आलाधिकारियों सहित एम्बुलेंस व आम नागरिक फंसे नज़र आते हैं। उक्त जाम की गंभीर समस्या के पीछे बड़ी संख्या में वाहनों का नगरीय क्षेत्र में आना एवं सड़क किनारों बेतरतीब खड़ा करना भी बताया जा रहा है। अकबरपुर कोतवाली निरीक्षक श्रीनिवास पांडेय द्वारा बेतरतीब खड़े वाहनों पर जमकर चाबुक चलाया गया जिससे हड़कम्प मचा हुआ है। इंस्ट्राग्राम व फेसबुक पर उक्त कार्यवाही की वीडियो देखें।




