बलिया (रिपोर्ट अखिलेश सैनी) खड़सरा गांव के पूर्व प्रधान एवं प्रमुख समाज सेवी स्व. परमात्मानंद उर्फ छोटे सिंह ने आजीवन शोषण रहित समाज की संरचना के लिए संघर्ष किया। गरीबों, शोषितों को न्याय दिलाने के लिए वे सदैव तत्पर रहे। रसड़ा ब्लाक के खड़सरा गांव में पूर्व प्रधान स्व. परमात्मानंद सिंह की श्रद्धांजलि सभा को संबोधित करते हुए पूर्व प्रधान हरिहर सिंह ने उपर्युक्त बातें कहीं। इसके पूर्व उन्होंने डा. राकेश सिंह, पूर्व प्रधान ओमकार सिंह, अभिमन्यू सिंह के साथ स्व. छोटे सिंह के चित्र पर पुष्प अर्पित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। श्री सिंह ने कहा कि स्व. परमात्मानंद सिंह ने अपना संपूर्ण जीवन अन्याय एवं उत्पीड़न के लिए समर्पित कर दिया ताकि समता मूलक समाज की संरचना हो सके उनके आदर्शों को आत्मसात करके ही हम सशक्त समाज का सृजन करने में सफल हो सकते हैं। श्रद्धांजलि सभा को पूर्व प्रधान अेमकार सिंह, अभिमन्यु सिंह, राजेश सिंह, डा. विजय नारायण, संतोष सिंह, वेदमित्र सिंह, निलेश, अनिकेत, मिट्टू सिंह, शिवलोचन, पिन्टू, रूचिर सिंह, विजय शंकर यादव, रवींद्र यादव आदि ने संबोधित किया। सभी के प्रति आभार डा. राकेश सिंह ने व्यक्त किया।
आजीवन शोषण रहित समाज की संरचना के लिए संघर्ष करते रहे छोटे सिंह


