बलिया (रिपोर्ट: अखिलेश सैनी) संयुक्त किसान मोर्चा जिला बलिया के संयोजक राघवेंद्र कुमार के नेतृत्व में शुक्रवार को अग्निपथ योजना के विरोध में युवाओ का समर्थन करते हुए रसड़ा कोतवाली में एसडीएम सर्वेश यादव को राष्ट्रपति के नाम तीन सूत्रीय ज्ञापन पत्र सौंपा गया। पत्रक में अग्निपथ सेना भर्ती को वापस किया जाय, पुरानी पूर्ण कालिक सेना भर्ती प्रक्रिया बहाल किया जाय तथा अग्निपथ योजना के विरोध में जो भी छात्र बंद किये गए हैं उनके मुकदमें वापस कर शीघ्र रिहा किया जाय। इस मौके पर सदानंद गौतम उर्फ राजा, दुर्गविजय कुमार, अखिलेश कुमार, प्रवीण, बृजेश यादव बागी आदि किसान नेता मौजूद रहे। इस दौरान पत्रकारों से वार्ता करते हुए राघवेंद्र कुमार ने कहा कि युवाआे के साथ-साथ संयुक्त किसान मोर्चा भी अग्निपथ योजना के खिलाफ है और उनकी जायज मांगों के समर्थन में मोर्चा हर संभव लोकतांत्रिक तरीके के आंदोलनों का समर्थन में खड़ी रहेगी।
अग्निपथ योजना के खिलाफ किसानों ने सौंपा तीन सूत्रीय ज्ञापन


