बलिया (रिपोर्ट: अखिलेश सैनी) सेना में भर्ती के लिए केंद्र सरकार की अग्निपथ योजना के विरोध में गुरूवार को सबेरे लगभग 10 बजे सैकड़ों की संख्या में बेरोजगार युवाआें ने रसड़ा नगर के कोटवारी मोड़ पर जमकर प्रदर्शन किया और धरना दिया। भारी सुरक्षा व्यवस्था के बावजूद युवा सड़क पर उतर आये उन्होंने नारे लगाते हुए प्रदर्शन किया और इस योजना को बंद करने की मांग की। इस बीच कुछ देर तक पुलिस व युवाआें के बीच हंगामे की स्थिति बनी रही। लगभग एक घंटे से अधिक हुए प्रदर्शन के दरम्यान युवा तिरंगा लेकर नारेबाजी करते रहे। शांति व सुरक्षा बनाये रखने के लिए क्षेत्राधिकारी एसएन वैस, उस्मान अली, चौकी इंचार्ज राजकूपर सिंह, रवींद्र पटेल भारी सुरक्षा बल के साथ मौजूद रहे। प्रदर्शनकारियों का नेतृत्व विमलेश साहनी, राकेश कुमार,विकास सिंह, पंकज सिंह, अजीत साहनी, अजीत साहनी, आदि कर रहे थे। युवाआें के प्रदर्शन की सूचना मिलते ही एसडीएम सर्वेश यादव वहां पहुंचे जहां युवाआें ने पीएम के नाम तीन सूत्रीय पत्रक सौंपते हुए अग्निपथ भर्ती योजना को निरस्त करने, पूर्णकालीक पुरानी भर्ती प्रक्रिया बहाल करने तथा कोविड काल के चलते भर्ती प्रकिया में उम्र में दो वर्ष की छूट दिये जाने की मांग शामिल है।
अग्निपथ योजना के खिलाफ बेरोजगार युवाओं ने किया ज़बरदस्त प्रदर्शन


