मैनपुरी : भोगांव। पूर्व मंत्री एंव बिधायक रामनरेश अग्निहोत्री ने कहा है कि प्रदेश सरकार स्वास्थय के प्रति बेहद सजग है प्रदेश सरकार ने जनपद मैनपुरी मे मैडीकल कालेज की स्थापना को भी हरी झण्डी दिखा दी है अतिशीघ्र जनपद मैनपुरी को मैडीकल कालेज की सौगात मिल जायेगी जिससे जनपद के अलावा पडोसी जनपद के लोग इलाज के लिये नही भटकेगे। बिधायक रविवार को नगर के बस स्टैण्ड के समीप नरोत्तम क्लीनिक का शुभारम्भ करने के उपरान्त उपस्थित लोगो को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होने कहा कि भाजपा की डवल इन्जन की सरकार ने देश एंव प्रदेश मे चिकित्सा के क्षेत्र मे नये आयाम स्थापित किये है पहले जहां लोगो को इलाज के अभाव मे अपनी जान गवानी पडती है प्रदेश सरकार ने चिकित्सा पद्धति मे बडे बदलाव कर लोगो को बेहतर सुबिधा प्रदान की है। डा0 राजेश राजपूत ने कहा कि कोरोना की पहली लहर के बाद क्षेंत्रीय बिधायक नें जनता को बेहतर उपचार एंव अन्य सुबिधाओं के लिये नगर के सामुदायिक स्वास्थय केन्द्र पर आक्संीजन प्लाट लगवाया जिससे लोगो को आक्सीजन के अभाव मे अपनी जान न गवानी पडे। उन्होने कहा कि क्षेत्र के लोगो को बेहतर उपचार देना ही उनके क्लीनिक की पहली प्राथमिकता है। पूर्व मे बिधायक ने नरोत्तम क्लीनिक का फीता काटकर शुभारम्भ किया। इस
मौके पर कलक्टर सिंह, डा0 रामनिवास, आशाराम शुक्ला, केंपी सिंह, शुम्भूदयाल, पंकज सिंह, महाराज सिंह, आशीष सिंह, डा0 सर्वेश राजपूत,श्याम सिंह, सरोज राजपूत, सतीश राजपूत आदि मौजूद थे।
भाजपा सरकार में स्वास्थ्य सेवाएं चाक चौबंद : डॉ रामनरेश अग्निहोत्री


