अम्बेडकरनगर: टाण्डा तहसील के वरिष्ठ एवं प्रतिष्ठित नोटरी अधिवक्ता का आकस्मिक निधन हो जाने से अधिवक्ता जगत में शोक की लहर दौड़ गई। उनके निधन की सूचना मिलते ही न्यायालय परिसर सहित पूरे क्षेत्र में शोक का माहौल व्याप्त हो गया।
वरिष्ठ नोटरी अधिवक्ता राम आसरे गुप्ता के निधन पर टाण्डा अधिवक्ता संघ की एक शोक सभा आयोजित की गई, जिसमें संघ के पदाधिकारियों व अधिवक्ताओं ने दो मिनट का मौन रखकर दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना किया। अधिवक्ता संघ ने सर्वसम्मति से निर्णय लेते हुए तीन दिन के शोक का ऐलान किया है। इस दौरान न्यायिक कार्यों में भी प्रतीकात्मक रूप से शिथिलता बरती जाएगी।
अधिवक्ता संघ के पदाधिकारियों ने कहा कि दिवंगत अधिवक्ता अपने सरल स्वभाव, न्यायप्रियता और लंबे विधिक अनुभव के लिए जाने जाते थे। उन्होंने अधिवक्ता संघ व समाज के लिए सदैव मार्गदर्शक की भूमिका निभाई। उनका असामयिक निधन अधिवक्ता समाज के लिए अपूरणीय क्षति है।
शोक सभा में संघ के अध्यक्ष शेर बहादुर सिंह, महामंत्री राजेश सिंह सहित बड़ी संख्या में अधिवक्ता उपस्थित रहे। सभी ने दिवंगत अधिवक्ता के परिजनों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए इस दुःख की घड़ी में उनके साथ खड़े रहने का भरोसा दिलाया।




