बलिया (रिपोर्ट अखिलेश सैनी) रसड़ा तहसील बार एसोसिएशन रसड़ा के अधिवक्ताओं ने श्याम बिहारी सिंह अधिवक्ता व उनके परिजनों के साथ एक पक्षीय कार्रवाई एवं उनके पक्ष का मुकदमा दर्ज नहीं किए जाने आक्रोशित अधिवक्ता कार्य बहिष्कार के बाद सोमवार से तहसील परिसर में धरना-प्रदर्शन शुरू कर दिया है। धरना सभा को संबोधित करते हुए अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष शिशिर श्रीवास्तव ने कहा कि अधिवक्ता श्याम बिहारी सिंह के पक्ष से प्राथमिकी दर्ज न कर पुलिस तानाशाही रवैये अपना रही है। उन्होंने शासन-प्रशासन को चेताया कि श्याम बिहारी सिंह व उनके परिजनों पर हमला करने वाले हमलावरों के खिलाफ रसड़ा पुलिस जब तक मुकदमा दर्ज नहीं करती है तो अधिवक्ता कार्य बहिष्कार, धरना-प्रदर्शन के साथ-साथ क्रमिक अनशन के साथ-साथ आर-पार की लड़ाई को बाध्य होंगे जिसकी समस्त जिम्मेदारी प्रशासन की होगी। इस मौके पर गिरिश नारायण सिंह, भुवनेश्वर पांडेय, आलोक कुमार, रविशंकर, जमशेद अली, मणिंद्र कुमार तिवारी, संजय कुमार, दिनेश चौहान, सुनील श्रीवास्तव, सुभाष यादव, रामप्रवेश राजभर, संजय सिंह, रमेंद्र सिंह, विजय सैनी, अनिल सैनी, अंशुल तिवारी आदि अधिवक्ता धरना-प्रदर्शन में शामिल रहे।
अधिवक्ताओं ने कार्य बहिष्कार कर दिया धरना प्रदर्शन – मांग


