बलिया (रिपोर्ट: अखिलेश सैनी) तहसील बार एसोसिएशन रसड़ा की बैठक सोमवार के एसोसिएशन के अध्यक्ष शिशिर श्रीवास्तव की अध्यक्षता में अधिवक्ता सभागार में सम्पन्न हुई जिसमें रसड़ा तहसील के अधिवक्ता श्याम बिहारी सिंह को गलत मुकदमें में फंसाये जाने पर गहरा आक्रोश व्यक्त करते हुए एक दिवसीय कार्य बहिष्कार कर प्रशासन को अल्टीमेटम दिया गया कि यदि प्रशासन अधिक्ता श्याम बिहारी सिंह पर लगाये गये गलत मुकदमा तत्काल वापस नहीं लिया जाता है तो वे व्यापक आंदोलन को विवश होंगे। इस मौके पर इनल सिंह, गिरिश नारायण सिंह, द्वारिका सिंह, ध्रुवजी, जमशेद अली, शिवानंद श्रीवास्तव, ब्रजभूषण सिंह, मणिकांत, दिनेश सिंह, राजीव सिंह, शैलेष सिंह, प्रमोद सिंह आदि अधिवक्ता मौजूद रहे।
अधिवक्ता को फर्जी मुकदमा में फंसाने पर बार एसोसिएशन ने दर्ज कराया विरोध


