अम्बेडकरनगर: दिसम्बर माह के दूसरे सप्ताह में बढ़ी ठंड के बीच सामाजिक सरोकार निभाते हुए इस्लामिक धार्मिक संस्था अदारे शरैय्या द्वारा गुरुवार को 250 जरूरतमंदों को कंबल वितरित किए गए। संस्था ने जिले में बढ़ती ठंड और गरीब परिवारों की परेशानियों को देखते हुए यह पहल शुरू की है।
वितरण कार्यक्रम में संस्था के पदाधिकारियों ने बताया कि औद्योगिक नगरी टाण्डा व आसपास के क्षेत्रों में हर वर्ष सर्दी के मौसम में आर्थिक रूप से कमजोर लोगों की बिना भेदभाव मदद की जाती है, ताकि कोई भी व्यक्ति ठंड के कारण परेशान न हो। इस दौरान वृद्ध, महिलाएं, मजदूर और राहगीरों को प्राथमिकता के साथ कंबल उपलब्ध कराए गए।
संस्था के प्रतिनिधियों ने कहा कि आगे भी जरूरत पड़ने पर और अधिक परिवारों को सहायता दी जाएगी तथा समाज के अन्य संगठनों से भी अपील की कि वे जरूरतमंदों की मदद करने के लिए आगे आएं। 
स्थानीय लोगों ने अदारे शरैय्या की इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि ठंड में ऐसे प्रयास गरीब परिवारों के लिए बड़ी राहत साबित होते हैं। उक्त मौके पर अदारे शरैय्या के मौलाना फैय्याजुद्दीन, मोईउद्दीन (चौधरी), अतीक अहमद अन्सारी, मोहम्मद अकमल, मो.इमरान आदि मौजूद रहे।




