इस्लामिक धार्मिक संस्था अदारा-ए-शरैय्या ने पैग़म्बरे इस्लाम के 1500 वां जश्न ए विलादत पर दिया सम्मान
अम्बेडकरनगर: प्रसिद्ध धार्मिक इस्लामिक संस्था अदारा-ए-शरैय्या ने टाण्डा नगर क्षेत्र के हिंदुस्तान मैरेज़ लान में भव्य सम्मान समारोह कार्यक्रम आयोजित किया।
टाण्डा ईदगाह के पूर्व मुख्य इमाम मौलाना मुख्तार अहमद साबरी की अध्यक्षता में जश्न ए विलादत ईद मिलादुन्नबी के 1500 वें जश्न पर आयोजित किया गया था जिसमें टाण्डा व मुबारकपुर की 120 मस्जिदों के मुख्य इमाम व मोअज्जिनों (अज़ान देने वालों) को सम्मानित कर तोहफा भेंट किया गया। उक्त मौके पर टाण्डा एसडीएम अरविंद कुमार त्रिपाठी, सीओ टाण्डा शुभम कुमार सिंह, टाण्डा कोतवाली निरीक्षक दीपक सिंह रघुवंशी को भी अंगवस्त व तोहफा भेंट कर सम्मानित किया गया।
उक्त अवसर पर ईद गाह टाण्डा के उप इमाम मौलाना मो.कौनैन, मौलाना अबरार अहमद, मौलाना शाहबाज़ अहमद सहित आदरा ए शरैय्या के अध्यक्ष मौलाना फैय्याजुद्दीन मंजरी, सेक्रेटरी अतीक अहमद अंसारी, उपाध्यक्ष मोउद्दीन चौधरी, पूर्व चेयरमैन हाजी इफ्तेखार अहमद अंसारी, सपा नेता मुसाब अज़ीम, एआईएमआईएम जिलाध्यक्ष गुलाम दस्तगीर अंसारी, फ़ज़ले रब अंसारी, जावेद अहमद आदि मौजूद रहे। समारोह के अंत में अदारा ए शरैय्या के अध्यक्ष मौलाना फैय्याजुदीन मंजरी ने सभी अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापित किया और कहा कि हम सब के आइडियल पैगम्बर मोहम्मद सल्ल. हैं, इसलिए हमारा कोई काम ऐसा ना हो जिससे दूसरों को तनिक भी तकलीफ हो।



