अम्बेडकरनगर (सूचना न्यूज़ कार्यालय) भीम आर्मी के राजनीतिक दल आज़ाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चन्द्रशेखर आज़ाद ने जनपद के युवा नेता अब्बास गाज़ी को बड़ी जिम्मेदारी सौंपते हुए यूथ का प्रदेश अध्यक्ष मनोनीत किया है। श्री अब्बास को बधाइयां देने का सिलसिला जारी है।
आज़ाद समाज पार्टी के संस्थापक सदस्य अब्बास गाज़ी को लगातार आज़ाद समाज पार्टी को मजबूत करने के लिए प्रदेश के विभिन्न जनपदों में दौरा करते देखा जाता रहा है। श्री गाज़ी के समपर्ण को देखते हुए आज़ाद समाज पार्टी (कांशीराम) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चन्द्रशेखर आज़ाद (रावण) ने उत्तर प्रदेश के यूथ का संगठन को मसबूत करने की बड़ी ज़िम्मेदारी सौंप दिया है। धरर गाज़ी को यूथ प्रदेश अध्यक्ष मनोनीत करते हए श्री चंद्रशेखर ने बाबा साहब व कांशीराम की विचारधारा ‘बहुजन हिताए-बहुजन सुखाए’ को अगर बढ़ाने की अपेक्षा किया है। श्री गाज़ी को बधाइयां देने का सिलसिला लागातार जारी है।