WhatsApp Icon

शहीद कासिम सुलेमानी इंसानियत के पैरेकार थे शहीद कासिम सुलेमानी-मौलाना

Sharing Is Caring:

कासिम सुलेमानी ने इंसानियत की हिफाजत और आतंकवाद के खिलाफ आंदोलन करने का काम किया

सूचना न्यूज़ Whatsapp Join Now
Telegram Group Join Now

लोरपुर ताजन के मोहल्ला हुसैनाबाद में मंगलवार की रात्रि मौलाना शफाअत हुसैन अदीब आज़मी की अध्यक्षता में अमेरिका के हवाई हमले में ईरानी सेना के कमांडर शहीद कासिम सुलेमानी और नौ अन्य बेगुनाह लोगों की मौत के बाद ताज़ियती मजलिस व दुआखानी का आयोजन मरहूम मीर तालिब हुसैन के इमामबारगाह में किया गया कार्यक्रम का संचालन इरशाद लोरपुरी व मजलिस के पूर्व पेशखानी अरबाब लोरपुरी व नइयर हुसैन खॉ ने किया वही ताज़ियती मजलिस को संबोधित करते हुए मौलाना सैयद नफ़ीस रज़ा ने कहॉ कि शहीद कासिम सुलेमानी इंसनियत के पैरोकार थे।उन्होंने अपनी जिंदगी इंसानियत की हिफाजत और आतंकवाद के खिलाफ आंदोलन करने का काम किया।वही दूसरी मजलिस को संबोधित करते हुए मौलाना सैयद इंतजार मेहदी फैज़ी ने कहॉ कि पाकिस्तान में फंसे कुलदीप जाधव की रिहाई के लिए कासिम सुलेमानी ने जंग लड़ी। इसी तरह के अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर कई बार इंसानियत के लिए भेदभाव किए बिना आंदोलनकारी कार्य किया। वही जाकिरे करबला निज़ाम अब्बास ने कहॉ कि शहीद कासिम सुलेमानी को देश के कुछ चैनलों ने आतंकी के रूप में पेश किया जिसकी हम घोर निंदा करते है कासिम सुलेमानी के तेज तर्रार प्रवृत्ति से अमेरिका को बहुत डर लगता था। मौलाना सैयद शबाब हैदर इमामे जुमा लोरपुर ने कहॉ कि अमेरिकी फौज ने शहीद कासिम सुलेमानी के साथ वही किया है, जो यजीद ने इमाम हुसैन के साथ किया था। मौलाना शफाअत हुसैन अदीब आज़मी ने कहॉ कि तीन जनवरी की रात इस्लाम और इंसानियत के विरोधी हैवानों के नापाक इरादों की वजह से कासिम सुलेमानी शहीद हो गए मजलिस के अंत में कर्बला के शहीद इमाम हसन के बेटे जनाबे कासिम के बारे में बयां किया जिसे सुनकर उपस्थित लोगों के आखों से आंसू बहने लगे। ताज़ियती मजलिस में कासिम सुलेमानी जिन्दाबाद अमरीका हुकूमत मुर्दाबाद के नारे लगाए गए इस दौरान ताज़ियती मजलिस में हजारों की संख्या में लोगों का जनसैलाब उमड़ा रहा

अन्य खबर

सावित्री बाई फुले का शिक्षा के क्षेत्र में है महत्वपूर्ण योगदान : प्रोटान

संदिग्ध हालत में गाँव के बाहर बाग में मिला नौजवान का शव, टीम टीम गठित

दावते इस्लामी ने जरूरत मंदों में वितरित किया कम्बल

error: Content is protected !!
15:05