अम्बेडकरनगर: बीती रात्रि घर के बाहर खड़ी मोटर साइकिल चोरी हो गई। पीड़ित ने स्थानीय पुलिस से मदद की गोहार लगाई है।
मामला टअलीगंज थानाक्षेत्र के टांडा नगर स्थित सिटकहां का है जहां मो.मुस्तकीम पुत्र शमीम अहमद की बाइक संख्या यूपी 45 एक्स 5986 बीती रात्रि अपने घर के बाहर खड़ी थी कि रात्रि 10 से 11 के बीच गायब हो गई। पीड़ित ने अलीगंज पुलिस को प्रार्थना पत्र देते हुए मदद की गोहार लगाई है।
घर के सामने खड़ी बाइक चोरी, पुलिस से लगाई गोहार
