अम्बेडकरनगर: 07 साल की मासूम बच्ची के साथ ज़बरन दुष्कर्म करने वाले अटल बिहारी विश्वकर्मा को अकबरपुर पुलिस व स्वाट टीम के संयुक्त अभियान में मुठभेड़ के बाद घायलावस्था में गिरफ्तार कर लिया गया है।
अकबरपुर कोतवाली क्षेत्र में एक सात वर्षीय नाबालिग बालिका के साथ गत 06 अगस्त की शाम में अटल बिहारी विश्कर्मा पुत्र परिक्रमा निवासी चन्दैनी द्वारा जबरन दुष्कर्म किया गया था, जिस मामले में अकबरपुर पुलिस ने मुकदमा संख्या 604/25 पर बीएनएस की धारा 65(2) व पास्को के तहत मुकदमा दर्ज किया गया। आरोपी की तलाश स्वाट टीम की मदद से अकबरपुर कोतवाली पुलिस ने शुरू किया। मुखबिर खास की सूचना पर अरिऔना पुलिया पर शिवबाबा की तरफ से आ रहे अभियुक्त को पकड़ने का प्रयास किया गया तो मनबढ़ आरोपी ने पुलिस पर फायरिंग कर भागने का प्रयास किया, तो पुलिस ने आत्मरक्षा करते हुए घेराबन्दी कर आरोपी अटल बिहारी विश्वकर्मा को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस टीम में अकबरपुर कोतवाली निरीक्षक श्रीनिवास पांडेय, स्वाट टीम प्रभारी एसआई अभिषेक त्रिपाठी, एसआई इशाक अहमद, हेड कांस्टेबल महेंद्र सरोज व आशुतोष तिवारी सहित कांस्टेबल प्रेम, नसीम, आशुतोष तिवारी व पंकज शामिल रहे।
बहरहाल 07 वर्षीय मासूम बच्ची के साथ जबरन दुष्कर्म करने वाले अटल बिहारी विश्वकर्मा को पुलिस ने 48 घंटा के अंदर मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया है



