अम्बेडकरनगर: तीन दर्जन से अधिक आबकारी मुकदमों में ज़ब्त लगभग पांच सौ लीटर कच्ची/देशी शराब को जैतपुर पुलिस ने गठित टीम के समक्ष वीडियोग्राफी कराते हुए नष्ट किया।
पुलिस अधीक्षक अभिजीत आर शंकर द्वारा अपराध व अपराधियों पर प्रभावी अंकुश लगाने हेतु चलाये जा रहे अभियान के अनुक्रम मे व अपर पुलिस अधीक्षक (पूर्वी) श्याम देव के मार्गदर्शन में सोमवार को न्यायालय जनपद अम्बेडकरनगर के आदेश के अनुपालन मे गठित टीम क्षेत्राधिकारी जलालपुर अनूप कुमार सिंह, आबकारी निरीक्षक जनपद अम्बेडकरनगर मुकेश कुमार व थानाध्यक्ष जैतपुर थीरेन्द्र कुमार आजाद की उपस्थिति में थाना स्थानीय के 41 आबकारी अभियोगो से सम्बन्धित कुल 495 लीटर कच्ची/देशी माल का नियमानुसार विडियोग्राफी करते हुये नष्ट किया गया।




