बलिया (रिपोर्ट अखिलेश सैनी) रसड़ा सामुदायिक स्वास्थ केंद्र में चतुर्थ श्रेणी पद पर कार्यरत सुशील कुमार ने अपने कड़ी मेहनत के बदौलत
विभागीय परीक्षा पास कर लिपिक पद पर पदोन्नति होने पर शुक्रवार को सीएचसी के चिकित्सकों एवं कर्मचारियों ने सुशील कुमार को सम्मान से नवाजा। अधीक्षक कक्ष में आयोजित संक्षिप्त कार्यक्रम के बीच अधीक्षक डा. बीपी यादव ने सीएचसी के इस कर्मचारी के असीम मेधा का सम्मान किया। इस दौरान अधीक्षक ने कहा कि 13 वर्ष पूर्व विषम परिस्थितियों में अपने पिता के स्थान पर चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारी के रूप में कार्य करने वाले सुशील कुमार ने अपनी कड़ी मेहनत के बदौलत यह उपलब्धि हासिल की है जो अन्य के लिए प्रेरणाप्रद होगा। डा. एेजी अंसारी, डा. मुकेश वर्मा, डा मनीष जायसवाल, डा. विनोद सिंह कुशवाहा. डा. रासिद मुराद, डा. मुहसिना वेगम, रीना सिंह, डा. शैलेश कुमार सिंह, डा. अनिल राय, सोहन यादव, पंकज राज, संतोष गुप्ता, अनिल सिंह, मिथिलेश्वर सिंह आदि मौजूद रहे।
स्वास्थ्य विभाग की विभागीय परीक्षा पास कर चतुर्थ श्रेणी कतमचारी बना लिपिक


