अंतर्राष्ट्रीय हैंडबॉल प्रतियोगिता में शामिल होने के लिए पहुंचने लगी है टीमें
ऐतिहासिक स्वागत से गदगद हुए आगंतुक
अम्बेडकरनगर: जनपद को 47वें अंतर्राष्ट्रीय पुरुष हैंडबाल प्रतियोगिता की मेज़बानी करने का सुनहरा मौका मिला है और प्रशासन उक्त बड़े अवसर पर अपनी दरियादिली दिखाने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ना चाहता है। प्रशासन ने प्रतियोगिता की तैयारियां पूरी करने का दावा किया है।
20 अप्रैल से शुरू होने वाली 47वीं अंतर्राष्ट्रीय पुरुष प्रतियोगिता में शामिल होने के लिए खिलाड़ियों व कोचों के आने का सिलसिला शुरू हो गया है। जिला प्रशासन टीमों का भव्य स्वागत करने में जुट गया है। समाचार लिखे जाने तक देश के विभिन्न प्रदेशों यथा मध्य प्रदेश, दिल्ली, आर्यावर्त, स्पोर्टस कैस्टल अकेडमी, तमिलनाडु, तेलंगाना, कर्नाटक, मणिपुर एवं असम की टीम अब तक राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज अकबरपुर में पहुंच चुकी है। जहां पर सभी टीमों के खिलाड़ियों को पुष्प गुच्छ, पुष्प वर्षा, माल्यार्पण कर, टीका लगाकर, शहनाई एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ भव्य स्वागत किया जा रहा है। साथ ही साथ सभी टीमों को जलपान कराया जा रहा है। लगातार अन्य टीमों का आगमन जारी है।