मैनपुरी (रिपोर्ट:गुलज़ार शकील) भोगांव। बिधुत बिभाग की लापरबाही के चलते आयें दिन ढीलें तारो के कारण फाल्ट होने से गिरी चिंगारी से खेतो मे खडी फसल जलकर स्वाह हो रही है लेकिन बिधुत बिभाग अपनी इस लापरवाही को छोडने को तैयार नही है जिससें किसानो मे तीब्र रोष व्याप्त है। किसानो ने शासन प्रशासन से आर्थिक सहायता राशि दिलवाये जाने की मांग की है। बताते है कि थाना क्षेत्र के ग्राम नगला पाठ के समीप खेतो में 11 हजार के
विद्युत लाइन निकली हुई है जो कि राजकीय आश्रम पद्धति बिधालय के लिये गई है 11 हजार की लाइन के तार काफी ढीले होने के कारण आये दिन फाल्ट हो रहे थे। जिसकी जानकारी बिधुत बिभाग को दी गई थी लेकिन लापरवाही के चलते विद्युत तारो को सही नही किया गया जिस कारण रविवार को दोपहर लगभग एक बजे तेज हवा के कारण तारो मे स्पार्किग होने लगी और देखते ही देखते ही किसानो के खेतो के खून पसीने की मेहनत से खडी गेहू की फसल मे आग लग गई। आग ने देखते ही देखते बिकराल रूप धारण कर लिया। घटना की जानकारी थाना पुलिस के अलावा फायर बिग्रेड को दी गई जव तक फायर बिग्रेड की गाडी पहुचंी तव तक बीरेन्द्र तिवारी, देवीदयाल, दिनेश कुमार, राजू, राकेश कुमार, राजेन्द्र, रामौतार, श्याम, अरविन्द सहित दर्जनो लोगो की लगभग 40 बीघा जमीन पर खडी तैयार फसल जलकर राख हो गई। किसानो मे कोहराम मच गया।
विद्युत विभाग की लापरवाही से 40 बीघा तैयार फसल जलकर स्वाहा


