बलिया (रिपोर्ट: अखिलेश सैनी) रसड़ा विधान सभा क्षेत्र से लगातार तीसरी बार बसपा पार्टी से विधायक निर्वाचित हुए उमाशंकर सिंह ने रसड़ा विधान सभा का सर्वांगीण विकास के साथ-साथ इसे आदर्श विधान सभा बनाने के अपने संकल्प को दोहराते हुए और तेज गति से कार्य कराने का भरोसा दिलाया है। विकास के बावजूद पिछले दो चुनावों के मुकाबले इस बार काफी कम मतों से जीतने के सवाल पर उन्होंने कहा कि रसड़ा की जनता को जातीय नारा देकर गुमराह करने का कार्य किया गया कि मै जितने के बाद शायद बीजेपी में चला जाउंगा। उन्होंने कहा कि मै बसपा का सिपाही हूं और बसपा के कारंवा को आगे ले जाने के लिए कार्य करता रहूंगा। उन्होंने इस बात पर चिंता जाहिर किया कि पर्चादाखिला से ठीक दो दिन पहले हमारा प्रतिदंदी आया और लोगों को गुमराह कर भारी संख्या में मत प्राप्त किया जो चिंता का विषय है। उन्होंने रसड़ा के युवाआें, किसानों, महिलाआें एवं पार्टी के कर्मठ कार्यकर्त्ताआें के प्रति आभार व्यक्त हुए विश्वास दिलाया कि रसड़ा क्षेत्र औद्योगिक क्षेत्र बन सके इसके लिए उनका पूर्ण प्रयास रहेगा कि बंद चीनी मिल चालू हो सके और रसड़ा में आधुनिक चिकित्सा सुविधा लोगों को सुलभ हो सके। उन्होंने गांवों की सूरते हाल बदलने के सवाल पर कहा कि वे सड़कों व नालियों के निर्माण की दिशा में व्यापक स्तर पर कार्य करेंगे।
लगातार तीसरी बार विधायक निर्वाचित हुए उमाशंकर ने दोहराया अपना वादा


