लखनऊ/अम्बेडकरनगर (रिपोर्ट: आलम खान – एडिटर इन चीफ) पर्यावरण को संरक्षित करने के उद्देश्य से आज एक दिन में ही पूरे प्रदेश में 25 करोड़ वृक्षों के रोपण का लक्ष्य सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बनाया है और सभी पौधरोपण का जिओ टैगिंग कराने का भी निर्देश जारी किया है जिससे पारदर्शिता बनी रही।
सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पर्यावरण को संरक्षित रखने के उद्देश्य से 01 जुलाई से 07 जुलाई तक चलाये जाने वाले वन महोत्सव सप्ताह का शुभारंभ रविवार को पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे के किनारे पौधरोपण कर किया और सूबे के दो दर्जन से अधिक विभागों की मदद से 05 जुलाई मंगलवार अर्थात आज पूरे प्रदेश में 25 करोड़ पौधों के रोपण का कार्य प्रातः 06 बजे से ही शुरू हो चुका है। 
सभी जनपदों के जिलाधिकारियों को विभगावार टारगेट देते हुए उन्हें शत प्रतिशत कार्य करने का आदेश सख्ती से दिया गया है तथा पौधरोपण में अधिकारियों व कर्मचारियों द्वारा किसी तरह की लापरवाही ना होने पाए इसके लिए सभी पौधों का जिओ टैगिंग भी कराया जा रहा है।
अम्बेडकर नगर जिलाधिकारी सैमुअल पॉल ने बताया कि जनपद को 38 लाख 46 हज़ार 836 पौधों के रोपण का लक्ष्य मिला है जिसमें 05 जुलाई को 27 लाख 48 हज़ार 436 पौधों का एक दिन में रोपण किया जा रहा है जबकि 06 जुलाई को 2 लाख 74 हज़ार 600 व 07 जुलाई को 2 लाख 74 हजार 600 पौधरोपण किया जाएगा जबकि आगामी 15 अगस्त को 5 लाख 49 हज़ार 200 पौधों का रोपण होगा। श्री सैमुअल ने दावा किया कि प्रातः 06 बजे से पौधरोपण शुरू हो चुका है और शाम 06 बज्र तक लक्ष्य को पूरा कर लिया जाएगा।
अम्बेडकर नगर पहुंचे उत्तर प्रदेश शासन के नगर विकास सचिव व जनपद के नोडल अधिकारी रंजन कुमार द्वारा लगतार बैठकें कर जनपद को मिले लक्ष्य को पूरा करने के लिए सभी विभागों को उत्सावर्धन किया तथा सोमवार को ही विभिन्न स्थानों का स्थलीय निरीक्षण कर विधिविधान के साथ पौधारोपण किया। श्री रंजन ने अधिकारियो व कर्मचारियों से कहा कि जनपद को मिले पौधरोपण लक्ष्य को पूरा करने के साथ उन्हें बचाने में पूरा सहयोग करें जिससे शासन की मंशा पूरी हो और हम सब को एवं आने वाली पीढ़ी को शुद्ध पर्यावरण प्राप्त हो सके।
बताते चलेंकि सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 05 जुलाई को पूरे सूबे में एक दिन में 25 करोड़ पौधरोपण का लक्ष्य निर्धारित किया है जबकि 6 जुलाई को सूबे में 2 करोड़ 50 लाख, 07 जुलाई को 2 करोड़ 50 लाख व 15 अगस्त को 5 करोड़ वृक्ष जनपद में लगाया जाएगा।
इस अभियान में पीएम किसान सम्मान निधि के पंजीकृत किसानों द्वारा एक से दस पौधों का रोपण किया जाना है। वृहद वृक्षारोपण में सभी विभागों को निर्देशित किया गया है कि आधे दिन वृक्षारोपण में सभी कर्मचारी सहयोग करें तथा विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों तथा समाज से जुड़े संभ्रान्त लोगों से भी सहयोग मांगा गया है।
प्रदेश के वन विभाग ने दावा किया है कि इस बार 1813 पौधशालाओं में 42 करोड़ से अधिक पौध तैयार किये गए हैं जिसमें से लगभग 11 करोड़ पौधरोपण वन विभाग द्वारा ही किया जाएगा जबकि 20 करोड़ से अधिक पौधों का रोपण जनपद के 26 विभागों की मदद से लगाया जाएगा।


