अम्बेडकरनगर: इस्लाम धर्म के अंतिम संदेशवाहक (पैगम्बर) हजरत मोहम्मद सल्ल. की विलादत पर 1500वां जश्ने ईद मिलादुन्नबी की तैयारियां काफी जोरशोर से जारी है। मस्जिदों, खानकाहों, मदरसों के साथ घरों एवं गाँव से लेकर शहर तक व गलियों से लेकर सड़को तक की सजावट की जा रही है। छोटे बड़े सभी सजावट को भव्य बनाने में जुटे हैं।
आगामी 05 सितंबर को जहां विभिन्न स्थानों पर अलग अलग समय में जुलूसे मोहम्मदी निकला कर पैगम्बर हज़रत मोहम्मद सल्ल. से प्रेम का इज़हार करेगा वहीं इस मौके पर काफी स्थानों पर जलपान, लंगर आदि की व्यवस्था भी की जाएगी।
जलालपुर में 04 सितंबर की रात्रि में मरकजी अंजुमन तहफ़्फ़ुजे नामूसे रिसालत कमेटी के नेतृत्व में दलालटोला स्थित गंज-ए-शहीदां से जुलूस शुरू होगा। उक्त जुलूस में 17 अंजुमने शामिल होंगी और पूर्व निर्धारित स्थानों पर पहुंच कर नाते पाक का नज़राना पेश करेगी। जलालपुर में ही 05 सितंबर की रात्रि को काजीपुरा में जश्ने ईद मिलादुन्नबी का भव्य कार्यक्रम आयोजित होगा जिसमें पैग़म्बरे इस्लाम के जीवन पर रौशनी डाली जाएगी।
बसखारी में साहिबे सज्जादा के आवास से सैय्यद मोहामिद अशरफ की सरपरस्ती व सैय्यद फैज़ान अशरफ चाँद, सैय्यद खलीक अशरफ, सैय्यद आले मुस्तफा छोटे बाबू, मेराज अहमद, रईस खान, जुहैब खान आदि के नेतृव में 05 सितंबर शुक्रवार की सुबह 10 बजे निकलेगा और नूरी मस्जिद के निकट जुमा की नमाज़ अदा की जाएगी और लगभग दो बजे जुलूसे मोहम्मदी मुख्य सड़क पर पहुंचेगा जहां डोडो का जुलूस शामिल होगा। बिना डीजे के उक्त जुलूस में महिलाओं की बराबर भागीदारी रहेगी। बसखारी में बशीर फाउंडेशन द्वारा गत वर्षों की तरह 25 तलाकशुदा, विधवा व गरीब महिलाओं को सिलाई मशीन भेंट कर उनको आत्मनिर्भर बनाने का काम किया जाएगा। जुलूसे मोहम्मदी का जलालपुर मार्ग पर समाजसेवी शरद यादव द्वारा पूर्व वर्षों की तरह जलपान व लंगर की वयवस्था की जाएगी। सीरत कमेटी बसखारी के सेक्रेटरी सैय्यद खलीक अशरफ ने जश्ने विलादत की मुबारकबाद देते हुए अपील किया कि 1500वें जश्ने विलादत पर रात्रि के अंधेरे में गरीब परेशान हाल लोगों को राशन किट आदि भेंट कर पूण्य काम करें। श्री खलीक ने मुस्लिम समुदाय से डीजे व अन्य खुराफात से दूर रहकर नेकी का काम करने की अपील किया है।
टाण्डा नगर क्षेत्र में भी पूरी शान व शौकत से 70वां ऐतिहासिक जुलूसे मोहम्मदी मरकज़ अंजुमन गुलामाने मुस्तफा के नेतृत्व में जामा मस्जिद कस्बा से निकलेगा जो पूर्व निर्धारित मार्गों से होता हुआ तलवापार स्थित हक्कानी शाह रह. के आस्ताने पर समाप्त होगा। टाण्डा के जुलूसे मोहम्मदी में डीजे का बाइकाट किया जा रहा है तथा बिना डीजे वाली अंजुमनों को आगे रखा जाएगा और बिना डीजे अदब से चलने वाली अंजुमनों को आधा दर्जन से अधिक स्थानों पर विभिन तरह का उपहार व सम्मान भी दिया जाएगा। लगभग पांच किमी के जुलूसे मोहम्मदी का जगह जगह पर भव्य स्वागत सत्कार किया जाएगा तथा टाण्डा के जुलूस में आपसी सौहार्द को मजबूत बनाने के लिए सभी धर्म के लोगों को आमंत्रित किया जाएगा। टाण्डा के जुड़वा कस्बा मुबारकपुर में भी भव्य जुलूसे मोहम्मदी निकलेगा तथा सजावटों का काम जारी है। टाण्डा के मुख्य स्थानों सहित सड़कों व गलियों में भी तरह तरह की सजावट का काम प्रगति पर है जिससे देखने के लिए दूर दराज से भी लोग आते हैं। कई स्थानों पर जलसा ईद मिलादुन्नबी का भव्य कार्यक्रम आयोजित है जिसमें ताज तिराहा का कार्यक्रम काफी मशहूर है। 04 सितंबर गुरुवार की रात्रि में टाण्डा कश्मिरिया स्थित दरगाह ख़्वाजा गौहर अली शाह चिश्ती पर जियारते नालैन पाक व जुल्फ मुबारक नबी करीम (पैगम्बर मोहम्मद सल्ल. का पवित्र चप्पल व बाल मुबारक) का दर्शन कराया जाएगा।
जनपद मुख्यालय के मीरानपुर पेवाड़े से अंजुमन उस्मानिया रजि. के अध्यक्ष शेखू खान, सेक्रेट्री बादशाह खान, कोषाध्यक्ष अफ़रोज़ मनिहार आदि के नेतृत्व में जुलूसे मोहम्मदी 05 सितंबर की रात्रि 09 बजे निकलेगा जो पुरानी तहसील तिराहा होते हुए शहजादपुर जाएगा और पुनः पेवाड़े पर आकर समाप्त होगा। उक्त अवसर पर जगह जगह जुलूस का स्वागत किया जाएगा। पुरानी तहसील तिराहा पर 04 सितंबर गुरुवार की रात्रि में परंपरानुसार ईद मिलादुन्नबी का जलसा आयोजित होगा।
इल्तिफ़ातगंज में जुलूसे मोहम्मदी परंपरानुसार रामलीला मिड़ण स्थित इल्तिफ़ात अली शाह बाबा से मुफ़्ती मोहम्मद अहमद के नेतृत्व में शुक्रवार की नमाज़ के बाद निकल कर स्टेट बैंक व मुख्य तिराहा होते हुए टाण्डा मार्ग पर स्थित मौलवी ज़ुबैर हॉस्पिटल से मुड़ कर अन्सारगंज में समाप्त होगा और अन्सारगंज में ही रात्रि में ईद मिलादुन्नबी का जलसा आयोजित होगा।
विश्व विख्यात दरगाह किछौछा में मुख्य आस्ताना से जुलूसे मोहम्मदी अंजुमन शमा ए इस्लाम के नेतृत्व में 05 सितंबर को प्रातः 09:30 बजे निकलेगा जो रियाज़ तिराहा से होकर पूर्व परंपरागत मार्गों से होते हुए कोतवाली मस्जिद पहुंच कर समाप्त होगा जिसमें मुख्य रूप से मुफ़्ती रिज़वान,मौलाना कमरुद्दीन, सईद मुज़बीर, फ़िरोज़ सिद्दीकी, फैज़ान खान, अतहर खान, मो.सब्बीर, दबीर शाह एडवोकेट, इमरान शाह आदि शामिल होंगे।
बहरहाल 05 सितंबर शुक्रवार को इस्लाम धर्म के अंतिम पैगम्बर हजरत मोहम्मद सल्ल. का 1500 वां जश्न-ए-विलादत (जन्मोत्सव की खुशी) पर जनपद के नगरीय व ग्रामीण क्षेत्रों में लगभग पौने दो सौ जुलूस निकलेगा तथा ईद मिलादुन्नबी का भव्य जलसा, सजावट, लंगर, राशन आदि वितरण का भव्य कार्यक्रम आयोजित होगा जिसकी तैयारियां काफी जोरशोर से जारी है। (आलम खान एडिटर की विशेष रिपोर्ट 8400788855)



