WhatsApp Icon

भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच सम्पन्न हुआ बाबा साहब जयंती समारोह, धार्मिक स्थलों पर रही विशेष नज़र

Sharing Is Caring:
सूचना न्यूज़ Whatsapp Join Now
Telegram Group Join Now

अम्बेडकरनगर: भारत रत्न बाबा साहब डॉ भीम राव अम्बेडकर की 134 वीं जयंती काफी हर्षोल्लास व धूमधाम के साथ भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच शांतिपूर्ण माहौल में सकुशल सम्पन्न हुई। विभिन्न स्थानों पर भव्य झांकियां निकाल कर बाबा साहब अमर रहे का गगनभेदी नारा लगाया गया। टांडा नगर में देर रात्रि तक बाबा साहब का ऐतिहासिक जुलूस चलता रहा और इस दौरान धार्मिक स्थलों पर विशेष नज़र बनाई गई थी।

एडिशनल एसपी पश्चिमी विशाल पांडेय स्वयं सीओ टांडा शुभम कुमार के साथ देर रात्रि तक टांडा की सड़कों पर पैदल मार्च करते नज़र आये। टांडा उजिलाधिकारी डॉ शशि शेखर भी लगातार नगर क्षेत्र में भ्रमण करते नज़र आ रहे थे।

टांडा जुलूस को सम्पन्न कराने के लिए जहां लगभग एक दर्जन इंस्पेक्टर, दो दर्जन एसआई, कई महिला एसआई, बड़ी संख्या में हेड कांस्टेबल व कांस्टेबल तथा महिला कांस्टेबल लगाए गए थे वहीं होमगार्ड व पीआरडी जवानों तथा पीएसी बल भी लगाया गया था। सभी झांकियो के साथ विधिवत ड्यूटी लगाई गई थी एवं प्रमुख स्थानों व चौराहों पर भी सुरक्षा बल तैनात किये गए थे। इस दौरान डीजे का भी जमकर प्रयोग किया गया। जुलूस का विभिन्न स्थानों ओर भव्य स्वागत अभिनन्दन भी किया गया। राजनीतिक, सामाजिक व धार्मिक लोगों द्वारा भी जगह जगह पर जलपान की व्यवस्था की गई थी। टांडा विधायक राममूर्ति वर्मा द्वारा पूर्व वर्षों की तरह ज़ुबैर चौराहा पर भव्य स्वागत अभिनन्दन किया गया। विशाल ऐतिहासिक जुलूस के दौरान ऐहतियात बिजली कटौती की गई थी जिससे जुलूस के दौरान कोई घटना ना घट सके। सीओ टांडा शुभम कुमार सिंह, टांडा प्रभारी निरीक्षक दीपक सिंह रघुवंशी व अलीगंज प्रभारी निरीक्षक भूपेंद्र सिंह द्वारा काफी शानदार ढंग से टांडा के ऐतिहासिक जुलूस को शांतिपूर्ण माहौल में सकुशल सम्पन्न कराया गया।

अन्य खबर

04 ग्राम पंचायत देख रहा सचिव जन्म मृत्यु ही नहीं पीएम आवास के नाम पर भी करता है धनउगाही, सीडीओ ऑफिस का घेराओ

रहस्यमय ढंग से खेत में लगी आग से डेढ़ बीघा फसल जलकर राख, मित्र पुलिस की मदद से बचाई गई बड़ी फसल

कांग्रेसियों ने प्रदर्शन कर महामहिम को भेजा ज्ञापन

error: Content is protected !!