अम्बेडकरनगर: समाजवादी पार्टी का जनपद स्तरीय एक दिवसीय धरना प्रदर्शन शुक्रवार को आयोजत किया गया है।
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बताया कि INDIA गठबन्धन की बैठक में सर्वसम्मत से लिये गये निर्णय के अनुसार विपक्ष के 142 सांसदों के अलोकतांत्रित निलम्बन के विरोध में समाजवादी पार्टी द्वारा जिला मुख्यालयों पर धरना दिया जायेंगा जिसका उद्देश्य “लोकतंत्र एवं संविधान बचाना तथा भाजपा सरकार को हटाना है” का नारा देते हुए 22 दिसम्बर को जिला मुख्यालयों पर प्रातः 11 बजे से 01 बजे तक पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा धरना प्रदर्शन कर विरोध प्रकट किया जायेगा तथा जिलाधिकारी के माध्यम से महामहिम राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन दिया जायेगा। उक्त जानकारी सपा के जिला प्रवक्ता राजितराम यादव व जिला महासचिव मुजीब अहमद सोनू ने संयुक्त रूप से दिया है।




