बलिया (रिपोर्ट: अखिलेश सैनी) शनिवार को रसड़ा तहसील सभागार में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस जिलाधिकारी इंद्र विक्रम सिंह व पुलिस अधीक्षक राजकरन नय्यर की मौजूदगी में सम्पन्न हुआ जिसमें कुल 129 शिकायती पत्र प्राप्त हुए और मौके पर 20 का निस्तारण कर दिया गया।
संपूर्ण समाधान दिवस पर अधिकतर मामले भूमि विवाद, नाली विवाद, बिजली, स्वास्थ्य के प्रस्तुत किए गए जिसे जिलाधिकारी ने सख्त लहजे में सभी मामले को गुणवत्ता पूर्ण निस्तारण किए जाने का निर्देश दिया और लापरवाही बरतने वाले अधिकारी व कर्मचारियों के विरूद्ध सख्त कार्रवाई किए जाने की चेतावनी दी। डीएम ने रसड़ा तहसील में कार्यरत लेखपाल संजीत कुमार द्वारा अभिलेखों की जांच करने में लापरवाही बरतने पर चेतावनी दी वहीं सुल्तानपुर ग्रामवासी विधव बसमतिया देवी को मृत दिखलाकर उसका पेंशन बंद किए जाने पर संबंधित को फटकार लगायी। मुख्य विकास अधिकारी प्रवीण वर्मा, सीएमआे डा. नीरज पांडेय, एसडीएम सर्वेश यादव सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
डीएम एसपी ने 129 फरियादियों में से 20 को त्वरित दिया न्याय


