लखनऊ/अम्बेडकरनगर (सूचना न्यूज़ कार्यालय) समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेता व मुस्लिम रहनुमा तथा नेता प्रतिपक्ष अहमद हसन के इन्तेकाल के मात्र 12 घंटे के अंतराल पर उनकी पत्नी नज़मा बेगम का भी इलजा के दौरान लखनऊ में इन्तेकाल हो गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार दोनों शव को आज देर रात्रि में लखनऊ से उनके पैतृक आवास जलालपुर में लाया जाएगा जहां रविवार प्रातः 10 बजे दोनों को सुपुर्दे खाक किया जाएगा।
बताते चलेंकि एमएलसी व नेता प्रतिपक्ष अहमद हसन का लंबी बीमारी के कारण शनिवार प्रातः 10:30 बजे इन्तेकाल हो गया था जबकि उनकी पत्नी नज़मा बेगम का मात्र 12 घण्टा के अंतराल पर शनिवार की रात्रि 10:15 बजे इन्तेकाल हो गया है जिससे शोक की लहर दौड़ गई है।
मात्र 12 घण्टा के अंतराल पर ही अहमद हसन की पत्नी का भी हुआ इन्तेकाल


