WhatsApp Icon

सोमवार को नटराज मंदिर टाण्डा में 108 यजमान करेंगे 108 पार्थिव शिवलिंग का महारुद्राभिषेक

Sharing Is Caring:
सूचना न्यूज़ Whatsapp Join Now
Telegram Group Join Now

अम्बेडकरनगर: पवित्र सरयू तट किनारे स्थित नटराज परिसर टाण्डा में आगामी सोमवार को 108 पार्थिव शिवलिंगका 108 यजमानों द्वारा महा रुद्राभिषेक किया जाएगा।
श्री शिव सेवा समिति हनुमानगढ़ी टांडा द्वारा प्रत्येक वर्ष की तरह श्रावण मास के चौथे सोमवार को नटराज परिसर में स्थित नारायणी शिवालय के समक्ष महा रुद्राभिषेक का आयेजन किया गया है।

ज्योतिर्विद पंडित राकेश मिश्रा उर्फ गुड्डू महाराज ने बताया कि पूर्व वर्षों की तरह पवित्र सावन माह के चौथे सोमवार की शाम को पवित्र सरयू तट किनारे नटराज परिसर में महा रुद्राभिषेक के तहत 108 यजमानों द्वारा 108 पार्थिव शिवलिंग का विधि विधान के तहत अभिषेक किया जाएगा। उन्होंने बताया कि धर्मशास्त्रों एवं पुराणों में प्राप्त रुद्राभिषेक पूजा अत्यंत प्रभावशाली होती है जिससे भगवान शीघ्र प्रसन्न हो जाते हैं एवं भक्त को मनोवांछित फल प्रदान करते हैं। भगवान शिव भक्तों के सारे दुखों को हर कर उनका जीवन सुख शांति और समृद्धि से भर देते हैं तथा भक्तजनों की कुंडली के दोष एवं ग्रहों को शांत करने में सहायक होते हैं। महारुद्राभिषेक कार्यक्रम की तैयारियों में अनिरुद्ध अग्रवाल, जय प्रकाश यादव, शिव शंकर गुप्ता, पंडित काशी मिश्रा, आकाश शाह, छोटू गुप्ता आदि जुटे हुए हैं। 108 पार्थिव शिवलिंग का 108 यजमानों के द्वारा किये जाने वाले महारुद्राभिषेक कार्यक्रम 04 अगस्त सोमवार की शाम 06 बजे से शुरू किया जाएगा।

अन्य खबर

एक ही रात में तीन घरों में लाखों की चोरी होने से हड़कम्प, 20 लाख से अधिक का नुकसान

बुनकर समाज का उत्पीड़न बर्दास्त नहीं, हर सम्भव होगी मदद : राममूर्ति वर्मा

Tanda कलवारी क्षतिग्रस्त पुल की मरम्मत का रास्ता साफ, आवगमन रहेगा बन्द

error: Content is protected !!