WhatsApp Icon

ब्लैकआउट को लेकर जिलाधिकारी ने जारी किया दिशा निर्देश, मदरसा से भी जारी हुआ फरमान, जानिए आम नागरिकों की ज़िम्मेदारी

Sharing Is Caring:

अम्बेडकरनगर: नागरिक सुरक्षा, अम्बेडकरनगर द्वारा हवाई हमले के दौरान रात्रि के समय ब्लैकआउट होने पर नागरिकों की सुरक्षा हेतु किये जाने वाले कार्य के सम्बन्ध में जिलाधिकारी की अध्यक्षता में समस्त विभागों, स्वयंसेवी संस्थाओं, संगठनों की बैठक में लिये गये निर्णय के अनुपालन में अवगत कराना है कि अम्बेडकरनगर की सुरक्षा व्यवस्था को सुदृढ बनाने हेतु क्रेस ब्लैकआउट एवं एअर रेड मॉकड्रिल का आयोजन 07 मई बुधवार सायंकाल 08 बजे से रात्रि 08:30 बजे के मध्य पुलिस लाइन अम्बेडकरनगर में किया जाना प्रस्तावित है। यह अभ्यास नागरिकों को सम्भावित आपातकालीन परिस्थितियों जैसे कि हवाई हमले या बड़े आपदाओं की स्थिति में सतर्क रहने और त्वरित प्रतिक्रिया देने हेतु तैयार करने के उद्देश्य से किया जा रहा है।


मदरसा मंज़रे हक टांडा के प्रबंधक हाजी अशफाक अंसारी ने भी आम नागरिकों से अपील किया है कि आज 07 मई की रात्रि में 08 बजे से 08:30 बजे के बीच घरों, दुकानों, कारखानों सहित सभी स्थानों की बिजली बंद रख कर राष्ट्रहित में प्रशासन का सहयोग करें।

जिलाधिकारी अनुपम शुक्ल ने ब्लैकआउट को लेकर दिशा निर्देश जारी किया है।

1- निर्धारित समय सायंकाल 08 बजे से रात्रि 08:30 बजे तक ब्लैकआउट के समय बिजली बुझाना।2- एअररेड सायरन बनजे पर शांतिपूर्वक अपने सुरक्षित स्थान पर शरण लें।
3- अफवाहों से बचें और प्रशासन द्वारा दिये गये निर्देशों का पालन करें।
4- नागरिक सुरक्षा स्वयंसेवकों व स्थानीय प्रशासन का सहयोग करें।
5- मॉकड्रिल को गम्भीरता से ले ताकि आपातकाल की स्थिति में जान-माल की हानि को न्यूनतम किया जा सके।
6- घबरायें नहीं, बच्चों एवं पूरे परिवार को जागरूक करें।
7- मोबाइल या रेडियो पर सरकारी एलर्ट सुनें।
8- सुरक्षित शरण स्थल एवं बंकर की जानकारी लें।
9- अपने घर में मजबूत किन्तु खिड़की वाला कमरा तैयार रखें।
10- शरण स्थल तक जल्दी से पहुंचने का रास्ता पहले से तय करें।
11- जरूरी वस्तुएं तैयार रखें जैसे पीने का पानी कम से कम तीन दिन का।
12- सूखा भोजन (बिस्किट, ड्राई फ्रूट आदि)।
13- प्राथमिक चिकित्सा किट, टॉर्च एवं एक्स्ट्रा सेल रखें।
14- जरूरी दस्तावेज जैसे आईडी, मेडिकल रिपोर्ट आदि सुरक्षित रखें।
15- खिड़कियों पर मोटे पर्दे/काले कागज लगाएं।
16- शीशे से दूर रहें, जमीन पर लेट जाएं।
17- हवाई हमले के बाद बाहर तभी निकलें जब सरकारी निर्देश मिले।
18- घायल हों तो प्राथमिक उपचार करें।
19- संदिग्ध वस्तु या बम दिखे तो छुएं नहीं, पुलिस को सूचित करें।
20- यदि रोड पर हों तो वाहन किनारे खड़ी कर वाहन की लाईट ऑफ कर दें।
21- समय समय पर जिला प्रशासन द्वारा जारी आदेशों/निर्देशों का पालन सुनिश्चित करें।
22- घबरायें नहीं, ट्रैफिक नियमों और आपदा प्रबन्धन कर्मियों/पुलिस के निर्देशों का पालन करें।
23- यह अभ्यास आपकी सुरक्षा के लिए है, इसलिए इसे गम्भीरता से लें और सहयोग करें।
24- दिनांक 07 मई 2025 को सायंकाल 08 बजे से रात्रि 08:30 बजे तक अपने घरों/प्रतिष्ठानों आदि की लाईट / प्रकाश /इनवर्टर आदि के प्रकाश को तब तक देश हित में बन्द रखें जिससे प्रकाश बाहर दिखाई न दें।
25- हवाई हमले का रेड सिग्नल 02 मिनट तक ऊंची-नीची आवाज में सायरन बजाया जाता है तथा खतरा टलने की सूचना 02 मिनट तक सायरन को एक ही आवाज में बजाकर दी जाती है ताकि बचाव एवं राहत की कार्यवाही तुरन्त की जा सके।
26- आपदा नियंत्रण कक्ष का फोन नंबर 05271-244250, 244550 है।
जिलाधिकारी अनुपम शुक्ल ने 26 बिन्दुओ पर दिशा निर्देश जारी कर सभी आम नागरिकों से राष्ट्रहित में सहयोग करने की अपील किया है।

अन्य खबर

जिला मुख्यालय पर गरजा बेरहम बुलडोजर, अतिक्रमण पर प्रशासन का कड़ा प्रहार, समाजसेवी का गंभीर आरोप

सत्ता की आड़ में रंगदारी का आरोप, वार्ड सभासद पति ने काम रुकवाया, 24 घंटे में हत्या कराने की धमकी का दावा

मनरेगा पर सरकार का हमला, कांग्रेस गांव-गांव करेगी निर्णायक संघर्ष: कृष्ण कुमार यादव

error: Content is protected !!

We use cookies for analytics and advertising. By continuing to use this site, you consent to our use of cookies.