गत दिनों साथी अधिवक्ता पर हुए हमले से नाराज़ अधिवक्ताओं ने आज एसडीएम के तबादले की मांग करते हुए मुख्य मार्ग जाम कर ज़बरदस्त प्रदर्शन किया।
रसड़ा एसडीएम रसड़ा वी.के जैन के स्थानांतरण के मांग को लेकर विगत एक महिने से धरनारत अधिवक्ताआें ने सोमवार को 11 बजे दिन में तहसील के समक्ष रसड़ा-नगरा मुख्य मार्ग पर चक्का जाम करके धरने पर बैठ गये। वकीलों के चक्का जाम की सूचना पर एक तरफ जहां प्रशासन में हड़कंप मच गया वहीं दूसरी तरफ वाहनों की लंबी कतारे लग गयी और आवागमन ठप हो गया। इस बीच बैरिया के एक अधिवक्ता पर हुए हमले की गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे वहीं दूसरी तरफ एसडीएम रसड़ा के बिरूध नारेबाजी करते रहे। लगभग एक घंटे के बाद एसडीएम रसड़ा सहित प्रभारी निरीक्षक सौरभ राय व भारी पुलिस वहां पहुंच गयी। प्रभारी निरीक्षक के अनुरोध करने के पश्चात अधिवक्ताआें ने अपना चक्का जाम स्थगित कर दिया और पुन: तहसील कार्यालय पर धरने पर बैठ गये।चक्का जाम का नेतृत्व अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष बीरेंद्र राम सहित त्रिलोकी नाथ सिंह, द्वारिका सिंह, श्रीप्रकाश त्रिपाठी, प्रमोद सिंह, संजय तिवारी, मणिकांत तिवारी, उदयभान सिंह, शिशिल श्रीवास्त इत्यादी ने की।