ज़िलाधिकारी के निर्देश पर शीतलहर के कारण इंटरमीडिएट तक के विद्यालयों में दो दिन तक अवकाश दे दिया गया है।
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अतुल कुमार सिंह ने बुधवार की देर शाम आदेश संख्या 5661 के माध्यम से सूचना दिया कि आगामी दो दिनों तक सभी प्राथमिक, पूर्व माध्यमिक, हाईस्कूल व इण्टर तक के विद्यालय बन्द रहेंगे हालांकि सभी शैक्षिक व गैर शैक्षिक कर्मी विद्यालयों में मौजूद रहेंगे। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी श्री सिंह ने बताया कि हाईस्कूल व इण्टर की प्रयोगात्मक परीक्षाएं यथावत रहेंगी तथा शिक्षक व कर्मचारी विद्यालयों में रहकर विभाग द्वारा संचालित योजनाओं व कार्यक्रमों में पूर्ण सहयोग प्रदान करें।
मंगलवार देर शाम से शुरू हुई शीतलहर ने बुधवार को लोगों को अलाव तापने के लिए मजबूर कर दिया था। बुधवार की सुबह जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने शीतलहर के कारण सुबह पत्र जारी कर छुट्टी की जानकारी दी लेकिन तब तक सभी छात्र छात्राएं विद्यालय जा चुके थे हालांकि उक्त आदेश एक दिन पूर्व आना चाहिए था।
बहरहाल शीतलहर से बढ़ी तेज़ ठंडक के कारण 19 व 20 दिसम्बर को कक्षा एक से इण्टर तक के सभी विद्यालयों में छुट्टी कर दी गई है लेकिन शिक्षक व अन्य कर्मी विद्यालय में मौजूद रहेंगे।