अम्बेडकरनगर जिला मजिस्ट्रेट जिला निर्वाचन अधिकारी राकेश कुमार मिश्र ने त्रिस्तरीय पंचायती चुनाव के लिए नामावली प्रकाशित करने की अंतिम तिथि सहित पूर्ण आदेश जारी कर दिया है। जारी आदेश के अनुसार 15 से 30 सितम्बर तक बीएलओ एवं पर्यवेक्षकों को क्षेत्र आवंटन व स्टेशनरी उपलब्ध कराई जाएगी और 01 अक्टूबर से 12 नवंबर तक बीएलओ द्वारा घर घर जाकर गणना व सर्वेक्षण के काम किया जाएगा। 01 अक्टूबर से 05 नवंबर तक पंचायत क्षेत्र के मतदाता ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। ऑनलाइन आवेदनों को 06 से 12 नवंबर तक घर घर जाकर जांच किया जाएगा। 13 नवंबर से 05 दिसम्बर तक मतदाताओं की नामावली की कम्प्यूटर युक्त पाण्डुलिपि टीएयर की जाएगी। 06 दिसंवार को ड्राफ्ट मतदाता सूची का प्रकाशन होगा। 06 से 12 दिसंबर तक प्रकाशित निर्वाचक नामावली का निरीक्षण होगा जबकि 13 से 19 दिसम्बर तक दावों व आपत्तियों का निस्तारण किया जाएगा। 20 से 28 दिसंबर के बीच पूरक सूचियों की पाण्डुलिपि व मूल सूची में यथा स्थान समाहित किया जाएगा तथा 29 दिसम्बर को जनसामान्य के लिए निर्वाचक नामावलियों का अंतिम प्रकाशन किया जाएगा।