WhatsApp Icon

जिला महासचिव सोनू के स्वागत के बहाने सपा ने दिखाई अपनी ताकत-बधाई

Sharing Is Caring:

समाजवादी पार्टी के नवमनोनीत जिला महासचिव मुजीब अहमद सोनू का प्रथम जनपद आगमन पर जबरदस्त स्वागत अभिनंदन किया गया। स्वागत के बहाने सपा ने अपनी शक्ति का अभी प्रदर्शन किया।
समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल ने राष्ट्रीय अध्यक्ष की सन्तुति पर मुलायम सिंह यूथ ब्रिगेड के प्रदेश सचिव युवा नेता मुजीब अहमद सोनू को जिला महासचिव के पद पर नियुक्त किया था जिसके बाद बृहस्पतिवार को श्री मुजीब जनपद में पहली बार आ रहे थे। श्री मुजीब के आगमन की सूचना पर जनपद की सीमा यादव नगर व शिवबाबा के पास सपाईयों ने सुबह से ही डेरा डाल रखा था।लखनऊ से आ रहे मुजीब उर्फ सोनू का बाराबंकी, रूदौली, फैज़ाबाद, मया, गोसाईगंज, कटेहरी आदि स्थानों पर भी जमकर स्वागत हुआ जिसके कारण लगभग 2 बजे उनका काफिला जनपद की सीमा में प्रवेश किया। धार्मिक स्थल शिवबाबा के पास नवनियुक्त मुजीब अहमद सोनू का जबरदस्त स्वागत किया गया जहाँ से उनका काफिला तहसील तिराहा, कलेक्ट्रेट, पटेल नगर होता हुआ जिला कार्यालय पहुंचा। समाजवाद के पुरोधा लोहिया जी को प्रतिमा तथा टाण्डा ताज तिराहा पर स्थित बाबा साहेब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यर्पण किया। नवनियुक्त श्री मुजीब का स्वागत जिलाध्यक्ष राम शकल यादव, पूर्व मंत्री राममूर्ती वर्मा, पूर्व एमएलसी विशाल वर्मा, विधायक सुभाष रॉय, पूर्व मंत्री जयशंकर पाण्डेय, पूर्व मंत्री गोपी नाथ वर्मा, वरिष्ठ नेता कसीम अशरफ, दीपू पांडेय, टाण्डा चेयरमैन प्रतिनिधि डॉ दस्तगीर अहमद, महंत चन्द्रप्रकाश, मो.सईम, जंग बहादुर, अदनान, रघुनाथ यादव, पप्पू यादव, नदीम बुखारी, शाद सिद्दीकी, फैजान खान, संदीप वर्मा, सैय्यद ज़मीर, इमरान आलम, मोअशरफ़ खान, गुुड्डू, अजय दूबे, अमजद खान, सबीह अहमद सब्बू, अर्सुरहमान, आदि मुख्य रूप से शामिल रहे। श्री मुजीब ने अस्वस्थ चल रहे पूर्व विधायक हाजी अजीमुलहक पहलवान से भेंट कर आशीर्वाद प्राप्त किया तथा महासचिव मनोनीत होने पर उनका शुक्रिया अदा किया। श्री मुजीब को बधाइयाँ मिलने का सिलसिला लगातार जारी है।

अन्य खबर

जिला मुख्यालय पर गरजा बेरहम बुलडोजर, अतिक्रमण पर प्रशासन का कड़ा प्रहार, समाजसेवी का गंभीर आरोप

सत्ता की आड़ में रंगदारी का आरोप, वार्ड सभासद पति ने काम रुकवाया, 24 घंटे में हत्या कराने की धमकी का दावा

मनरेगा पर सरकार का हमला, कांग्रेस गांव-गांव करेगी निर्णायक संघर्ष: कृष्ण कुमार यादव

error: Content is protected !!

We use cookies for analytics and advertising. By continuing to use this site, you consent to our use of cookies.