WhatsApp Icon

जिला कांग्रेस कार्यालय पर मनाई गई नेता जी की जयंती

Sharing Is Caring:
सूचना न्यूज़ Whatsapp Join Now
Telegram Group Join Now

अम्बेडकरनगर: भारत के स्वतंत्रता संग्राम के अग्रणी नेता सुभाष चन्द्र बोस जी ने अंग्रेजो से लड़ने के आजाद हिंद फौज का गठन किया और देश की आजादी के लिए संघर्ष किया। उक्त बातें जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष रामकुमार पाल ने नेता जी की जयंती के अवसर पर आयोजित एक कार्यक्रम में कहा। उन्होंने कहा तुम मुझे खून दो मै तुम्हें आजादी दूंगा का नारा देकर सभी भारतीयों के अन्दर उर्जा का संचार किया। डॉ विजय शंकर तिवारी और पूर्व सभासद दिजेन्द्र नारायण शुक्ला ने कहा बोस जी आई. सी. एस. जैसी परीक्षा पास करके देश की स्वतंत्रता के लिए देश की महत्वपूर्ण सर्विस से इस्तीफा दे कर आजादी की लड़ाई में कूद पड़े। नेता जी सुभाष चंद्र बोस जी को सर्वप्रथम महात्मा गांधी को राष्ट्रपिता से सम्बोधित किये। जिला कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता अवधेश कुमार मिश्र “बब्लू” ने बताया आजादी के अग्रणी क्रान्तिकारी, अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष नेता जी सुभाष चंद्र बोस जी की जयंती जिला कांग्रेस कार्यालय पर समारोह पूर्वक मनाया गया नेता जी के चित्र माल्यार्पण कर गोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष रामकुमार पाल और संचालन पूर्व सभासद दिजेन्द्र नारायण शुक्ला ने किया। कार्यक्रम के दौरान बहुजन समाज पार्टी के रायगंज सेक्टर के पूर्व अध्यक्ष सुखदेव जी ने कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। कार्यक्रम के उपरांत वरिष्ठ कांग्रेस नेता विद्याधर शुक्ल की माता श्रीमती केसरी देवी के निधन पर शोकसंवेदना व्यक्त की है और उनकी आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखा गया। कार्यक्रम को प्रमुख रूप से जिला कांग्रेस कमेटी के पूर्व उपाध्यक्ष पूर्व सभासद दिजेन्द्र नारायण शुक्ला, डॉ विजय शंकर तिवारी, पूर्व नगर अध्यक्ष गुलाम रसूल “छोटू”, अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष मो. जियाउद्दीन अंसारी, सुखीलाल वर्मा, पूर्व प्रत्याशी नगरपालिका अकबरपुर अख्तर जमाल अन्सारी, मुस्ताक अहमद, अफरोज आलम वेग, दयाराम निषाद, शिव प्रसाद सिंह, शहनवाज, विशाल त्रिपाठी, संतोष सुमन,अख्तर अली, आनंद अमृतराज बर्मा, सेवाराम बर्मा, धीरेन्द्र कुमार दूबे, सुनील गौड़,कालिका प्रसाद, मस्तराम शर्मा आदि ने संबोधित किया।

अन्य खबर

सावधान ! 10 साल बाद सड़कों पर फिर आ गया मजनू पिजड़ा

अदालत ने हत्या में नामज़द दो अभियुक्तों को सुनाई आजीवन कारावास की सज़ा

जनसुवाई पोर्टल पर फ़र्ज़ी रिपोर्ट लगाने से आखिर क्यों महीन लगता है डर !

error: Content is protected !!