WhatsApp Icon

कोर्ट जाते समय अधिवक्ता पर दिनदहाड़े दबंगों ने किया जानलेवा हमला

Sharing Is Caring:

बलिया (नवल जी) रंगदारी ना मिलने से आक्रोशित दबंगों ने दिन दहाड़े अधिवक्ता पर उस समय लाठी-डंडे से हमला कर जख्मी कर दिया अजब अधिवक्ता अपने घर से अदालत के लिए जारहे थे। इस मामले को लेकर पीड़ित परिवार के लोगो ने मामला सम्बन्धित थाने में दर्ज करा दिया है। जहाँ पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर हमलावरों की तलाश जारी कर कार्रवाई में जुटी है। मामला दुबहड़ थाना क्षेत्र के नगवा गांव निवासी अधिवक्ता हिमांशु गुप्ता पुत्र जवाहर लाल गुप्ता बुधवार को न्यायालय जा रहे थे, तभी बुल्लापुर चट्टी पर पहले से घात लगाए बैठे लगभग सात-आठ बदमाशों ने उन्हें रोककर लाठी-डंडे, लात घूसों आदि से पिटाई शुरू कर दी। इससे एनएच 31 पर दोनों तरफ जाम लग गया। दबंगों के यह बोलने पर कि कोई भी छुड़ाने आएगा तो गोली मार देंगे। इससे कोई भी राहगीर छुड़ाने की कोशिश नहीं की। पिटाई से अधिवक्ता रोड पर ही गिरकर बेहोश हो गए। किसी ने इसकी जानकारी घरवालों को दी। घरवालों एवं आस-पास के गांव के लोगों को आते देख सभी दबंग बदमाश अधिवक्ता को बेहोशी की हालत में छोड़ कर भाग गए। घरवालों ने घायल अधिवक्ता को दुबहड़ थाने लेकर प्राथमिकी दर्ज कराया। वहां से थाने द्वारा अधिवक्ता को जिला चिकित्सालय भेजा गया, जहां पर डॉक्टरों ने गंभीर हालत देख जिला अस्पताल में एडमिट करा दिया। अधिवक्ता से मारपीट की सूचना मिलने पर जिला चिकित्सालय में क्रिमिनल एण्ड रेवेन्यू बार एसोसिएशन के अध्यक्ष देवेंद्र नाथ मिश्रा, देवेंद्र पांडेय, वरुण पांडेय, पंकज गुप्ता, शंकर यादव, गणेशानंद मिश्रा सहित सैकड़ों अधिवक्ताओं की भीड़ इकट्ठी हो गई।

अन्य खबर

सत्ता की आड़ में रंगदारी का आरोप, वार्ड सभासद पति ने काम रुकवाया, 24 घंटे में हत्या कराने की धमकी का दावा

मनरेगा पर सरकार का हमला, कांग्रेस गांव-गांव करेगी निर्णायक संघर्ष: कृष्ण कुमार यादव

शराब ठेके पर फायरिंग, सेल्समैन घायल, मचा हड़कंप

error: Content is protected !!

We use cookies for analytics and advertising. By continuing to use this site, you consent to our use of cookies.