उत्तर प्रदेश सरकार के निर्देश पर बेसिक शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव रेणुका कुमार ने महानिदेशक स्कूल शिक्षा को पत्र जारी कर आदेशित किया है कि नोवेल कोरोना वायरस के फैलाव से बचाव के कारण प्रदेश के कक्षा 01 से कक्षा 08 तक समस्त परिषदीय, सहायता प्राप्त, मान्यता प्राप्त व अन्य बोर्ड के सभी विद्यालय 03 अप्रैल तक पूर्णतः बन्द किए जारहे हैं तथा बेसिक शिक्षा विभाग की सभी परीक्षाएं निरस्त करते हुए सभी छात्र छात्राओं को बिना परीक्षा के अगली कक्षा में प्रोन्नत किये जाने की अनुमति दी जाती है। आदेश से स्पष्ट है कि कक्षा 8 तक के सभी छात्र छात्राओं को बिना परीक्षा के पास किया गया है।
आपको बताते चलेंकि कोरोना वायरस के संक्रामक से बचाव के लिए केंद्र व प्रदेश सरकार द्वारा हर संभावित कदम उठाया जा रहा है जिसके तहत सभी तरह के विद्यलाओं कॉलेजों व कोचिंगों को बंद कराने के साथ मॉल, टॉकीज़ व सामूहिक सार्वजनिक कार्यक्रमों पर अंकुश लगाया गया है और इसी क्रम में कक्षा 08 तक के सभी छात्र छात्राओं को बिना परीक्षा के पास करने का आदेश भी कारी किया गया है।