WhatsApp Icon

उर्से मखदूम अशरफ पर अपने अपने घरों पर रह कर करें चैरिटी – हजरत मोइन मियां

Sharing Is Caring:
सूचना न्यूज़ Whatsapp Join Now
Telegram Group Join Now

अम्बेडकरनगर: विश्व प्रसिद्ध दरगाह किछौछा के असताना ए सज्जादानशीन हज़रत सैय्यद मोइनुद्दीन अशरफ मोइन मियाँ ने आशिकाने मखदूम अशरफ जहांगीर सिमनानी से अपील किया है कि कोरोना काल के दौरान पड़ने वाले वार्षिक उर्स पाक पर अपने अपने घरों से ही लोगों की मदद कर उर्स मनाए। श्री अशरफ ने अपील करते हुए कहा कि जरूरतमंदों को राशन, दवा, शिक्षा, शादी विवाह आदि में सहयोग कर मदद करें। उन्होंने बताया को उर्स मखदूम अशरफ जहांगीर सिमनानी आगमी 14, 15, 16 व 17 सितंबर को मनाया जाएगा इसलिए इन दिनों अपने आस पास के लोगों की अधिक से अधिक लोगों की मदद कर मखदूम ए पाक की बारगाहे करम में खिराजे अकीदत पेश करें।आपको बताते चलेंकि इस्लामिक माह की 26, 26, 27 व 28 मोहर्रम को मनाया जाता है और इस दौरान दरगाह मखदूम अशरफ किछौछा शरीफ में लाखों लाख की भीड़ होती है लेकिन कोरोना वायरस की वैश्विक महामारी के कारण जायरीनों व अकीदतमंदों से अपील की गई है कि अपने अपने घरों पर ही रहकर अधिक से अधिक चैरिटी कर दुआएं मांगो। आस्ताना ए मखदूम अशरफ के सज्जादानशीन हज़रत सैय्यद मोइनुद्दीन अशरफ मोइन मियां द्वारा जारी अपील आप सूचना न्यूज़ यूट्यूब चैनल पर भी देख सकते हैं।

अन्य खबर

बाबा साहेब पर टिप्पणी बर्दास्त नहीं, माफी मांगे अमित शाह : जंग बहादुर यादव

पीसीएस परीक्षार्थियों को नहीं होगी कोई परेशानी, प्रशासन ने उठाया बड़ा कदम

सीसीटीवी में कैद हुई अपहरणकर्ता की तश्वीर, बच्ची को उठाने का प्रयास विफल

error: Content is protected !!