WhatsApp Icon

सर्वधर्म सामूहिक विवाह कार्यक्रम की तैयारियाँ अंतिम चरण में जारी

Sharing Is Caring:

टाण्डा में कल आयोजित होने वाले सर्वधर्म सामूहिक विवाह कार्यक्रम की तैयारियाँ अंतिम चरण में चल रही है। 17वें कार्यक्रम में 17 निर्धन बहन बेटियों का विवाह सम्पन्न कराया जाएगा। उक्त कार्यक्रम गुरुनानक देव जी महाराज के 550वें प्रकाश पर्व को समर्पित है।
पवित्र सरयू तट के किनारे औद्योगिक बुनकर नगरी टाण्डा में स्थित मेला गार्डेन के प्रांगण में गणतंत्र दिवस के अवसर पर सेवाहि धर्मा:टीम द्वारा 17 निर्धन बहन बेटियों का सामजिक विवाह कार्यक्रम काफी धूमधाम के साथ सम्पन्न होगा। सेवाहि धर्म:टीम के संरक्षक वरिष्ठ समाजसेवी धर्मवीर सिंह बग्गा के नेतृतव में अयोजिय होने वाले सर्वधर्म सामूहिक विवाह कार्यक्रम का ये 17वां वार्षिक कार्यक्रम है जो सिख पन्थ के प्रथम गुरु श्री गुरुनानक देव जी महाराज के 550वें प्रकाश पर्व को समर्पित है। उक्त कार्यक्रम में विभिन्न क्षेत्रों में अपनी सामाजिक सेवाओं के माध्यम से मानव समाज को लाभ पहुंचाने वाली कई विभूतियों को ‘शान-ए-अवध’ एवार्ड से सम्मानित किया जाएगा। कार्यक्रम में छात्र छात्राओं द्वारा विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम भी पेश किया जायेगा। कार्यक्रम को अंतिम रूप देने को तैयारियां अंतिम चरण में चल रही है। सर्वधर्म सामूहिक विवाह कार्यक्रम में जहाँ वर-वधु के चितपरिचित व रिश्तेदार शामिल होंगे वहीं लगभग सभी जागरूक सामाजिक लोगों को भी निमंत्रण भेजाज्ञा है। मेला गार्डेन पर गुरु नानक देव जी महाराज को समर्पित सर्वधर्म सामूहिक विवाह कार्यक्रम की तैयारियों का गुरुद्वारा सिंह सभा टाण्डा के ज्ञानी जी सहित प्रधान आदि ने जायजा लिया। वरिष्ठ समाजसेवी धर्मवीर सिंह बग्गा के निर्देश पर कार्यक्रम को अंतिम रूप देने में अंकित बग्गा, सरफ़राज़ अहमद, भूपेश उर्फ डब्बू जयसवाल, अबु उसामा, मुरली राजभर, अरविंद वर्मा, आनंद अग्रवाल, पवन मौर्य, रंजीत वर्मा आदि काफी मेहनत से लगे हुए हैं।

अन्य खबर

ऑल इण्डिया मुशायरा व कवि सम्मेलन में उमड़ी भीड़, विभूतियों को मिला सम्मान

सुनसान रास्ते में महिला से छेड़छाड़ और जान से मारने का प्रयास, शिकायत के बाद आरोपी फरार

टाण्डा पुलिस ने चोरी की मोटर साइकिल सहित एक युवक को किया गिरफ्तार

error: Content is protected !!

We use cookies for analytics and advertising. By continuing to use this site, you consent to our use of cookies.