WhatsApp Icon

थानाध्यक्ष पर गंभीर आरोप लगाते हुए विधायक ने किया थाने का घेराव

Sharing Is Caring:

अम्बेडकरनगर: बसखारी थानाध्यक्ष पर आक्रोशित टाण्डा विधायक संजूदेवी व उनके प्रतिनिधि श्याम बाबू गुप्ता अपने समर्थकों के साथ बसखारी थाना का घेराव किया। एडिशनल एस.पी व सी.ओ सिटी के आश्वाशन के बाद विधायक व उनके समर्थकों ने घेराव समाप्त किया।
टाण्डा विधायक संजुदेवी का आरोप है कि आरोप है कि बसखारी थानाध्यक्ष शासन की मंशानुसार कार्य नहीं कर रहे हैं, तथा भाजपा कार्यकर्ताओं से अवैध वसूली व अभद्र व्यवहार करते रहते हैं। लगभग तीन दर्जन समर्थकों के साथ थाना का घेराव करने की सूचना पर एडिशनल एस पी व अकबरपुर पुलिस क्षेत्राधिकारी पहुंच गए। विधायक संजुदेवी व उनके प्रतिनिधि श्याम बाबू गुप्ता से पुलिस अधिकारियों ने वार्ता करते हुए उन्हें आश्वस्त किया कि जांच कर शीघ्र कार्यवाही की जाएगी। टाण्डा विधायक पहले तो थानाध्यक्ष के निलम्बन पर अड़ी रही, लेकिन अधिकारियों द्वारा समझने बुझाने के बाद 24 घंटे में लाइन हाजिर की मांग किया है। टाण्डा विधायक संजुदेवी के साथ पहुंचे समर्थकों ने सोशल डिस्टेंडिंग की जमकर धज्जियां भी उड़ाई। विधायक प्रतिनिधि श्याम बाबू गुप्ता ने बताया कि कार्यकर्ताओं की शिकायत पर विधायक जी ने थानाध्यक्ष को अपने कार्यालय पर बुलाया था लेकिन थानाध्यक्ष ने आने की सहमति के बाद भी नहीं आए, जिससे साफ होता है कि थानाध्यक्ष के सामने भाजपा कार्यकर्ताओं की क्या अहमियत है जबकि विधायक जी भाजपा कार्यकर्ता के लिए कुछ भी करने को तैयार हैं।
बहरहाल अपर पुलिस अधीक्षक व सी ओ सिटी के आश्वाशन के बाद विधायक व उनके समर्थकों ने घेराव समाप्त किया।

अन्य खबर

टाण्डा पुलिस ने मजिस्ट्रेट के समक्ष खोलवाया बरामद तिजोरी का ताला, ज्वैलर्स के सुपुर्द किया गया आभूषण

वैवाहिक कार्यक्रम में फ़ोटो खिंचवाने को लेकर जमकर हुआ विवाद, बारात वापस

विक्षिप्त युवती से दुष्कर्म करने वाले को टाण्डा पुलिस ने गिरफ़्तार कर भेजा जेल

error: Content is protected !!

We use cookies for analytics and advertising. By continuing to use this site, you consent to our use of cookies.