WhatsApp Icon

टाण्डा-अकबरपुर मार्ग पर इलाहाबाद जा रही श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर ट्राली दुर्घटनाग्रस्त-घायल

Sharing Is Caring:
सूचना न्यूज़ Whatsapp Join Now
Telegram Group Join Now

टाण्डा-अकबरपुर मार्ग पर बुधवार की रात्रि लगभग 09:30 बजे ट्रैक्टर ट्राली का धुरी सहित दोनों चक्का निकल कर एक जीप से जा टकराया जिससे जीप पलट गई और जीप चालक गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे आननफानन में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना स्थल पर पहुंचे भाजपा जिलाध्यक्ष कपिलदेव वर्मा ने संबंधित अधिकारियों को फ़ोन कर त्वरित चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने का निर्देश दिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर ट्राली बस्ती से प्रयागराज (इलाहाबाद) जा रही थी। उक्त ट्राली का पिछला दोनों चक्का धुरी सहित निकल कर छटक गया और अकबरपुर की तरफ से टाण्डा आ रही जीप (ठाड़) से धुरी दोनों चक्का सहित जा टकराया जिसके कारण जीप पूरी तरह से पलट गई जिसके कारण जीप चालक कक्कू भाई निवासी कस्बा निकट मुसाफिर मस्जिद टाण्डा को गंभीर चोटें आई। डॉयल-112 की मदद से घायल को जिला अस्पताल भेज गया। मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष कपिलदेव भी पहुंच गए और उन्होंने पुलिस कप्तान सहित अन्य संबंधित अधिकारियों को फ़ोन कर घायल को त्वरित इलाज़ का निर्देश दिया। उक्त घटना टाण्डा-अकबरपुर मार्ग पर मेडिकल कालेज के निकट हरिनगर में हुई। सूत्रों के अनुसार श्रद्धालुओ को मामूली चोटें आई है और जीप चालक कक्कू भाई का इलाज ज़िला अस्पताल में चल रहा है।

अन्य खबर

जिलाधिकारी ने कॉमन सर्विस सेंटर संचालकों के साथ किया बैठक, फार्मर रजिस्ट्री पर विशेष ज़ोर

टाण्डा के लाल को काशी विद्यापीठ ने दिया विशेष मानद सम्मान, बधाइयों का दौर जारी

वसीम हत्याकांड के सभी आरोपियों को अदालत ने साक्ष्य अभाव में किया दोषमुक्त

error: Content is protected !!