WhatsApp Icon

क्रिकेट टूर्नामेंट का भाजपा जिलाध्यक्ष ने किया समापन-विजेताओं को किया पुरस्कृत

Sharing Is Caring:

अम्बेडकरनगर:पंडित रामसेवक त्रिपाठी स्मृति क्रिकेट टूर्नामेंट के बैनर तलेभव्य क्रिकेट टूर्नामेंट समापन किया गया जिसमें मुख्य आतिथि भाजपा जिलाध्यक्ष कपिलदेव वर्मा सहित भाजपा युवा मोर्चा प्रदेश उपाध्यक्ष मिथिलेश त्रिपाठी, विमलेंद्र प्रताप सिंह मोनू एवं संजीव मिश्रा द्वारा हुआ। फाइनल मैच जलालपुर और रफीगंज के बीच हुआ जिसमें रफीगंज ने टॉस जीतकर बॉलिंग करने का निर्णय लिया और जलालपुर ने निर्धारित 8 ओवर में रफीगंज को 113 रनों का लक्ष्य दिया। मोहम्मद ने जलालपुर के तरफ से लगातार पांच छक्के मारकर विशेष इनाम भी प्राप्त किया। जबाब में रफीगंज की टीम 73 रन ही बना सकी जिससे जलालपुर ने यह मैच अपने नाम किया। मैच का आयोजन सहचर सेवा संस्थान एवं मोनू ऑटो सेल्स द्वारा संयुक्त रूप से किया गया था। कार्यक्रम के संयोजक पंकज वर्मा ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया। विजेता टीम को 5100 रुपये का पुरस्कार व उप विजेता टीम को 2100 रुपये इनाम दिया गया। मैन ऑफ दी सीरिज जलालपुर के चिंटू को प्रदान किया। अल्पसंख्यक मोर्चा के जिलाध्यक्ष मीसम रजा ,श्याम शुक्ल, शारिब अंसारी, शाश्वत मिश्रा, विशाल त्रिपाठी, जितेंद्र शिल्पी, अभिषेक त्रिपाठी बाबा, अनुज सोनकर, कनहिया सोनकर, सूरज गौड़, अंशु मिश्रा, सरवन त्रिपाठी, राजेन्द्र गौड़, आनंद सिंह, परशुराम आदि लोगों मौजूद रहे।

अन्य खबर

विश्व हिंदू परिषद ने शौर्य दिवस के रूप में मनाया 06 दिसम्बर

टाण्डा तहसील में वकीलों की हड़ताल 22 वें दिन भी जारी, कोर्ट या चैंबर पर जाने से खत्म हो जाएगी सदस्यता या देना पड़ेगा भारी जुर्माना

इब्राहिमपुर थानाक्षेत्र में चोरों में फैलाई दहशत, सीसीटीवी डीवीआर तक उठा ले गए शातिर चोर

error: Content is protected !!

We use cookies for analytics and advertising. By continuing to use this site, you consent to our use of cookies.