अम्बेडकरनगर: आलापुर तहसील के रामनगर ब्लाक में स्थित धनुकारा गाँव के दो लोगों में कोरोना पास्टिव पाए जाने से कहाँ हड़कम्प मचा हुआ है वही स्वास्थ्य विभाग की अपील पर जिलाधिकारी ने उक्त गाँव के एक किमी परिधि को सील करने का आदेश दे दिया है।
मुख्य चिकित्साधिकारी डॉक्टर अशोक कुमार ने जिलाधिकारी राकेश कुमार मिश्र को पत्र (संख्या-17031) लिख कर बताया कि गत 05 मई को दिल्ली से रामनगर ब्लाक के धनुकारा गाँव में आए दो युवाओं को कोरोना वायरस धनात्मक पाया गया है जिसकी पुष्टि ईमेल के माध्यम से लखनऊ स्थित संजय गांधी पीजीआईएमएस ने किया है इसलिए उक्त गाँव के एक किमी परिधि को सील कर दिया जाए। स्वास्थ विभाग की अपील के बाद जिलाधिकारी श्री मिश्र ने धनुकारा गांव के एक किमी परिधि को पूरी तरह बंद करने का आदेश दे दिया है। गाँव व आस पास के क्षेत्रों में भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है जहां स्वास्थ विभाग की टीम भी पहुंच गई है। स्थानीय उप जिलाधिकारी, सीओ व तहसीलदार पीड़ित परिजनों व ग्रामीणों ने उक्त दोनों मरीजों के सम्पर्क में आने वालों की जानकारी प्राप्त करने में जुटे हुए हैं। आपको पुनः बताते चलेंकि कि दिल्ली से आलापुर तहसील व रामनगर ब्लाक के धनुकारा गाँव मे विगत 05 मई को आए दो युवाओं की कोरोना रिपोर्ट पास्टिव आई है जिसके बाद जहां पूरे प्रशासनिक अमले में जहां खलबली मच गई वहीं पूरे जनपद में भय का माहौल भी बन गया। कई स्थानों पर पुलिस वालों ने दुकानों को भी बंद करना शुरू किया जिससे दुकानदारों ने दुकानों को बन्द करने में ही भलाई समझी।