अम्बेडकरनगर: कोरोना वायरस (कोविड-19) से लड़ने के लिए सांसद रितेश पाण्डेय ने अपने संसदीय क्षेत्र (अम्बेडकरनगर व अयोध्या) वासियों के लिए अपनी निधि से 50 लाख रुपये देने का पत्र जारी कर दिया है। श्री पांडेय ने अम्बेडकरनगर व अयोध्या जिलाधिकारी को संयुक्त उतर लिख कर बताया कि कोरोना वायरस (कोविड-19) की रोकथाम एवं उपचार हेतु अपनी सांसद निधि से 50 लाख रुपये देने की संतुति करता हूँ। श्री पाण्डेय के उक्त सराहनीय कार्य की क्षेत्र में भूरी-भूरी सराहना हो रही है। श्री पांडेय द्वारा जारी पत्र सोशल मीडिया पर वायरल हो गया जिसे नीचे दिया जा रहा है।